सवाल
मैं शादी के 10 महीने बाद ही प्रैग्नैंट हो गई थी. उम्र 28 वर्ष है. कुछ मैडिकल कौम्प्लिकेशंस की वजह से मुझे अबौर्शन कराना पड़ा. सुना है कि अबौर्शन के बाद कंसीव करने में प्रौब्लम आती है. मन में इस बात का डर बैठ गया है. मुझे बताएं क्या यह सही है?
जवाब
अगर अबौर्शन अच्छी गाइनोकोलौजिस्ट की देखरेख में कराया गया है तो परेशानी की बात नहीं है. वैसे, सब की बौडी अलग होती है. बेबी कंसीव करना उसी पर निर्भर करता है. बस, ध्यान रखें कि अबौर्शन के बाद महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है, ऐसी स्थिति में ऐक्सरसाइज, बहुत हैवी काम, फिजिकल इंटिमेसी जैसी चीजों से परहेज करें.
मिसकैरेज की जो भी वजह रही हो लेकिन अगर समस्या ठीक हो जाने योग्य है, तो पता करें ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति में बचाव हो सके और प्रैग्नैंसी प्लान करें तो डाक्टर से कंसल्ट करें.