अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी पार्टनर आपसे तारीफ जरूर सुनना पसंद करेगी, लेकिन कभी कभी पार्टनर ऐसे कॉम्प्लीमेंट दे देता है जिससे रिलेशन में ब्रेकअप तक बात पहुंच जाती है, तो ऐसे में हमेशा याद रखने वाली बातें हैं कि आप अपने पार्टनर को ऐसे कॉम्प्लीमेंट दें. जिससे आप उनके दिल को खुश कर सकेंगे न कि अपना ब्रेकअप करा दें. तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कॉम्लीमेंट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप जीवन में कभी अपनी पार्टनर का दिल नहीं दुखाएंगे.

1. मेरी एक्स से ज्यादा तुम केयरिंग हो

लड़के अक्सर कॉम्पलिमेंट देते है कि मेरी एक्स से ज्यादा तुम केयरिंग हो, जो बात लड़कियों को कभी पसंद नहीं आती है कि आप अपने पार्टनर को उसकी एक्स से कंपेयर करों. क्योकि अगर आपने ऐसा कॉम्प्लिमेंट दिया तो आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. इसलिए कभी भी ऐसा कॉम्प्लिमेंट देने से बचें. आप इसकी जगह ये कह सकते है कि ‘मुझे आज तक तुमसे केयरिंग गर्लफ्रेंड नहीं मिली.’ या फिर ‘थैंक गॉड….मुझे इतनी केयरिंग गर्लफ्रेंड मिली.’

2. आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो

ये सब बातें काफी कौमन है और लड़कियां ऐसी बातें सुनने में ज्यादा इंट्रस्टीड नहीं होती है. जिसे लगभग हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड से कह देता है. अगर आप बोलना ही चाहते है तो इस कॉम्प्लिमेंट को थोड़ा इस तरह से बोलें कि… ‘तुम आज भी हमेशा की तरह बहुत ब्यूटीफुल लग रही हो.’ इससे आपकी गर्लफ्रेंड खुश भी हो जाएगी.

3. तुम गुस्से में काफी प्यारी लगती हो

यह कॉम्प्लिमेंट देकर आप गर्लफ्रेंड के गुस्से को और भी भड़का सकते हैं, क्योंकि गुस्से में उस बात के असली मतलब की तरफ ध्यान नहीं जाएगा. वो उस बात को पकड़ सकती है कि मतलब कि ‘मैं सिर्फ गुस्से में ही प्यारी लगती हूं, वैसे नहीं’ मैं तो आपके कॉम्प्लिमेंट का मतलब समझ सकता हूं, लेकिन गुस्से वाली गर्लफ्रेंड को उसका सही मतलब समझाने में आपको पसीने तक आ सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई भी कॉम्प्लिमेंट देने की जगह उसे चुप कराने की कोशिश करें. जब वो नॉर्मल हो जाए, तो हंसी लाने के लिए नीचे दिया कॉम्प्लिमेंट ट्राय कर सकते हैं. ‘अरे, तुम तो रोते हुए भी काफी प्यारी लगती हो!’

4. आज तो तुम्हारी ड्रेस काफी स्टाइलिश है

गर्ल्स किसी भी चीज को खरीदने में समय इसलिए लगाती हैं, क्योंकि वे मैटेरियल, रंग, क्वालिटी आदि चेक करती हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड स्टाइलिश ड्रेस पहनकर आए और उसकी तारीफ में आपने बोल दिया, कि आज तुम्हारी ड्रेस काफी स्टाइलिश है. तो उसके गुस्से का कारण आप है, कि गर्ल्स अपनी ड्रेस के लिए काफी अवेयर होती हैं. हमेशा मैचिंग के शूज या सैंडिल, एसेसरीज आदि मिलाकर ही पहनती हैं. अब ऐसे में आप बोलेंगे उनकी ड्रेस आज काफी स्टाइलिश है, तो वो उनके दिल को दुखा सकती है. इसकी बजाय आप बोलें कि ‘हमेशा कि तरह तुम इस ड्रेस में भी काफी स्टाइलिश लग रही हो.’

5. तुम अपनी फ्रेंड से ज्यादा सुंदर हो

आप ये कहने की गलती कभी मत करना कि तुम अपनी फ्रेंड से ज्यादा सुंदर हो, इसका मतलब है कि आपका उसकी फ्रेंड पर भी ध्यान है और आप अपने पार्टनर की तुलना उससे कर रहे हो. इसका दूसरा मतलब ये भी हो सकता है कि आप उनकी दोस्त का निर्दार कर रहे है और वो अपनी फ्रेंड के लिए हर्ट फील कर रही है. इसलिए उनकी फ्रेंड को उनसे कम सुंदर बताने की जगह आप ये कह सकते हैं, कि ‘तुम काफी खूबसूरत हो.’  इस कॉम्प्लिमेंट से न आपने किसी की तुलना की और गर्लफ्रेंड की तारीफ भी कर दी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...