सुशांत सिंह राजपूत की 1st Death Anniversary पर फैन्स हुुए इमोशनल, लिखा ‘अभी भी है इंसाफ का इंतजार’

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने साल 2020 में कई बड़े सितारे को खो दिया. जिनमें मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए. इस खबर से सेलिब्रिटी और फैंस पूरी तरह टूट गए. और आज सुशांत की पहली बरसी पर फैंस इमोशनल पोस्ट लिखकर याद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फैंस ने सुशांत को याद करते हुए क्या लिखा है.

दरअसल 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था. जिसके बाद बताया गया कि वे ड्रग्स लेते थे और डिप्रेशन का शिकार थे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम वनराज ने Apurva Agnihotri को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

तो वहीं सुशांत के फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘अभी भी इंसाफ का इंतजार है.’

फैन्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी सुशांत को नम आंखों से याद कर रहे हैं,  मनोज बाजपेयी ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

Taapsee Pannu की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ वायरल, देखें Video

रोमांचक कहानी में प्यार,वासना,जुनून व छल कपट में फंसे तापसी पन्नू,विक्रांत मैसे व हर्षवर्धन राणे कोरोना महामारी ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है.सिनेमाघर बंद होने के चलते कई फिल्मों के प्रदर्शन भी टले. आनंद एल राय, ईरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा निर्मित, कनिका ढिल्लों लिखित और विनील मैथ्यू निर्देशित फिल्म ‘‘हसीन दिलरूबा’’ गत वर्ष 18 सितंबर को सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने वाली थी.

मगर कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नही हो पाया.अब यह फिल्म दो जुलाई को ‘नेटफिलक्स’पर स्ट्रीन होेगी. जिसका टीजर बाजर में आते ही वायरल हो चुका है. बमुश्किल एक मिनट लंबा फिल्म ‘‘हसीन दिलरुबा’’के टीजर से कहानी व किरदारों की एक झलक मिलती है.इस झलक के अनुसार तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के बीच प्यार, वासना और विश्वासघात की कहानी का अहसास होता है.

bolly

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

यानी कि प्रेम त्रिकोण भी है.वैसे निर्माताओं का वादा है कि इसमें वासना, जुनून और छल होगा.टीजर से समझ में आता है कि यह कहानी विवाहित जोड़े रानी(तापसी पन्नू) और रिषभ(विक्रांत मैसे) की है.जिनके जीवन में एक अजनबी इंसान (हर्षवर्धन राणे) के आने से रोमांचक घटनाक्रम पैदा हाते हैं.

टीजर से अहसास होता है कि हर्षवर्धन के साथ रानी (तापसी पन्नू ) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो जाता है. जिसकी वजह से तीनों की जिंदगी आपस में जुड़ जाती है.और इनमें से एक की हत्या हो जाती है.

film

यह कहानी दक्षिण दिल्ली में पली बढ़ी रानी(तापसी पन्नू ) से शुरू होती है.रानी एक ब्यूटीशियन है.उसके अपने सपने है कि घर से दस कदम की दूरी पर राफ्टिंग हो,बालकनी से पहाड़ दिखे और जुगाड़ू पति हो. उसने शादी के बाद पति के साथ देखने के लिए कुछ फिल्मों की सूची भी बना ली है.उसकी शादी रिषभ सक्सेना उर्फ रिषु (विक्रात मैसे ) के साथ हो जाती है.अपराधिक उपन्यासों की दुनिया में रहने के लिए तरसती रानी के दिमाग में अचानक पति की हत्या की बात आ जाती है.

फिल्म का आधिकारिक सारांश कहता है-‘‘एक महिला जिसका दिल उपन्यास में कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, खुद को अपने ही पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है.क्या वह अपने वास्तविक जीवन-उपन्यास की अराजकता में खो जाएगी या उसे अपनी मासूमियत मिलेगी?’’

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ टीजर शेयर किया और लिखा”प्यार के तीन रंग, खून के छीटों के संग. मर्डर मिस्ट्री प्रधान इस फिल्म के संबंध में निर्देशक विनील मैथ्यू कहते हैं-‘‘मुझे हमेशा से ऐसी कहानियों में दिलचस्पी रही है जो मानवीय रिश्तों की विभिन्न गतिशीलता का पता लगाती हैं.‘ हसीन दिलरुबा’ ऐसी ही एक रोमांचक कहानी है, जिसे कनिका ढिल्लों ने खूबसूरती से लिखा है.एक शानदार कलाकार, कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज के साथ सहयोग करना एक खुशी की बात थी. मैं वास्तव में इसे नेटफ्लिक्स पर दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं.‘‘

विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’’का निर्माण आनंद एल राय ने अपने बैनर ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के जरिए इरोज इंटरनेशनल और हिमांशु शर्मा के सहयोग से किया है.फिल्म के संगीतकार अमित त्रिवेदी,लेखिका कनिका ढिल्लों हैं.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने  वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई ने चौहान हाउस में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. तो विराट भी सई पर विश्वास करना शुरू कर दिया है तो उधर भवानी नहीं चाहती कि सई चौहान हाउस में टिकी रहे. तो ऐसे में शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, क्या होगा शो में आगे…

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई को लेकर भवानी और पाखी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से सई को रोके.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई देवयानी और हारिणी के रिश्ते को लेकर परेशान है. हारिणी, माधुरी को ही अपनी मां समझती है. सई अपनी परेशानी विराट के साथ साझा करती है. जिसके बाद विराट और सई मिलकर हारिणी को घर लाने के लिए निकल जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ विराट और सई की बढ़ती नजदीकियों से पाखी भड़क जाती है. ऐसे में वह विराट के साथ बैंक जाने का प्लान बनाती है. विराट और सई की वजह से सोनाली और करिश्मा, पाखी की मजाक बनाने वाले हैं. सोनाली और करिश्मा की बातें सुनकर पाखी का पारा और चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

तो इसी बीच सई, हारिणी को चौहान हाउस ले आएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि हारिणी को चौहान हाउस में देखकर भवानी का क्या क्या रिएक्शन होगा.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी, देवयानी मामले में दखल करने के लिए सई को धन्यवाद कहती है. भवानी के यू टर्न लेते ही पाखी जल भुनकर राख हो जाती है. पाखी आरोप लगाती है कि सई भवानी की फेवरेट बहू बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी चलेगी ये चाल

Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सत्यकाम को लगता है कि आदित्य ने इमली को धोखा दिया है. सत्यकाम ने फैसला लिया है कि वह आदित्य से बदला लेगा. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया गया कि सत्यकाम ने आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया है. तो एक तरफ इमली वहां दौड़ते हुए जाएगी. और सत्यकाम से पूछेगी कि आदित्य कहां है. इतना ही नहीं इमली, सत्यकाम से बंदूक छीनकर धमकी देगी कि अगर आदित्य के बारे में पता नहीं चला तो वह अपनी जान दे देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं सत्यकाम इमली को आदित्य के बारे में सब कुछ बता देगा. इमली आदित्य की जान बचाने के लिए हर कोशिश करेगी. आदित्य क होशी में लाने के लिए हर जतन करेगी. लेकिन अगले ही पल उसे अनु की कही हुई बातें याद आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा ‘देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज’, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anj@li (@anjkhoney)

 

फिर इमली आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं. जी हां,  दिखाया जाएगा कि घर लौटते वक्त आदित्य का एक्सीडेंट हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आदित्य की याददाश्त चली जाएगी और वो सब कुछ भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य ने  मालिनी को सारी बातें बता दी है. वह मालिनी से ये भी कह दिया है कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हुई. और वह आदित्य को केस की धमकी भी दी पर आदित्य ने बता दिया कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा देवयानी के ‘मरे हुए’ बच्चे का राज, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अब विराट और एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं पाखी उन्हें एक साथ देखकर जल-भुन जाती है. इसी बीच विराट के सामने एक ऐसा सच आने वाला है, जिससे कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलकित और देवयानी त्रिपाठी हाउस जाएंगे. विराट उन्हें देखकर बहुत खुश होता है. देवयानी हर किसी के पास जाती लेकिन भवानी पुलकित और देवयानी को आशीर्वाद देने से मना कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो दूसरी तरफ अश्विनी सई से वादा करेगी कि कोई उसके साथ हो ना हो लेकिन वो हमेशा उसके साथ है. अश्विनी की बातों को सुनकर सई इमोशनल हो जाएगी. ऐसे में सई की हिम्मत बढ़ेगी और वह भवानी का सच सामने लाने के लिए कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, सई को जल्द ही पता चलेगा कि देवयानी का बच्चा मरा नहीं है बल्कि भवानी ने उसे एक अनाथालय में छिपा दिया है. जब सई इस बारे में भवानी से बात करेगी तो वह शॉक्ड हो जाएगी. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई भवानी के मुंह से कैसे सच उगलावती है.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई ने बिना किसी से पूछे घर पर पुलकित और देवयानी को बुलाया है. दोनों को देखकर हर कोई चौंक जाता है. पर विराट उन्हें देखकर काफी खुश दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल

बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

टीवी सीरियल ‘इमली’ में  इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों के एंटरटेनमेंटे का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सत्यकाम आदित्य पर जानलेवा हमला करने वाला है इसलिए उसका पीछा कर रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को इमली और आदित्य की शादी का पता चल गया है तो ऐसे में वह आदित्य से अलग रहना चाहती है. तो उधर आदित्य इमली से मिलने होटल तक पहुंच जाता है लेकिन इमली से मिलने से पहले ही सत्यकाम के आदमी उसे पकड़ लेते हैं और आदित्य को एक जंगल में ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni फेम Abhilasha Jakhar बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सत्यकाम आदित्य से कहता है कि तुमने आदित्य को धोखा दिया है. आदित्य सत्यकाम को यकीन दिलाता है कि वह इमली से प्यार करता है. सत्यकाम उसकी एक नहीं सुनता है और आदित्य के सिर पर वार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सत्यकाम आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ देगा. जानकारी के अनुसार इमली आदित्य को बचा लेगी. खबर यह भी आ रही है कि शो  में आप यह भी देखेंगे कि बेहोशी की हालत में आदित्य इमली की बाहों में गिर पड़ेगा और इमली उसे होश में लाने के लिए हर कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Choti Sardarni फेम Abhilasha Jakhar बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

कलर्स टीवी का सुपरहिट सीरियल छोटी सरदारनी (Choti Sardarni) फेम एक्ट्रेस अभिलाषा जाखड़ (Abhilasha Jakhar) ने गुड न्यूज शेयर की हैं. जी हां, एक्ट्रेस मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.

इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली. मां बनने के बाद अभिलाषा जाखड़ ने खुद शेयर की. एक्ट्रेस ने अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया कि अभिलाषा जाखड़ और उनके बेटे की सेहत पूरी तरह से ठीक है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

एक्ट्रेस और बच्चे की इस क्यूट तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में अभिलाषा जाखड़ अपने बेटे का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 14 मई को हमारे घर पर एक नन्हे प्रिंस ने दस्तक दी है. अभिलाषा जाखड़ की ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

 

फैंस उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि अभिलाषा जाखड़ ने टीवी एक्टर विनीत कुमार चौधरी से शादी की.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में सई का स्वागत करेगी पाखी, आएगा नया ट्विस्ट

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से अभिलाषा जाखड़  मशहूर हुई. सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर ही अभिलाषा जाखड़ की मुलाकात विनीत कुमार चौधरी से हुई थी. एक्ट्रेस इन दिनों सीरियल छोटी सरदारनी में कुलवंत की बहु का किरदार निभा रही हैं.

Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों नया-नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इस समय आदित्य, इमली और मालिनी की जिंदगी एक नया मोड़ ले रही है. त्रिपाठी परिवार को पता चल गया है कि इमली, आदित्य की पत्नी है. और ये सच जानने के बाद कहानी में नया ट्रैक आ रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य मालिनी से माफी मांगेगा तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनने से भी मना कर देगी. मालिनी फिर उससे झूठ बोलेगी कि उसकी जिंदगी में कोई और है. वह फैसला करेगी कि वो आदित्य को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर बताया, ‘कैसे होगी पति रोहनप्रीत के बिना जिंदगी’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी का यह झूठ ‘सच’ होने वाला है. दरअसल मालिनी की जिंदगी में एक शख्स आने वाला है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. यह शख्स मालिनी की जिंदगी में खुशियों का रंग भरने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इस शख्स की वजह से मालिनी आदित्य को भुलाने की कोशिश करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये अन्जान शख्स मालिनी की जिंदगी में कैसे खुशियों का रंग भरता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम टप्पू के पिता का कोरोना से हुआ निधन, पढ़ें खबर

कोरोन की दूसरी लहर से देश में तबाही मच गई है. इस वायसर का कहर हर जगह छाया हुआ है. अब यह खबर आ रही है कि मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम भव्य गांधी (Bhavya Gandhi)  के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया है.

तारक मेहता में भव्य गांधी टप्पू के रोल से मशहूर हुए. खबरों के अनुसार भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी को कोरोना था और वे बीते 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिता के निधन की वजह से भव्य गांधी पूरी तरह टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavya Gandhi (@bhavyagandhi97)

 

बताया जा रहा है कि  तीन दिन पहले ही यानी 9 मई को उनके को-स्टार गोगी यानी कि समय शाह की बहन की शादी थी. पिता की नाजुक हालत की वजह से भव्य ने वर्चुअली ही शादी अटेंड की थी.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता ने कही ऐसी बात, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavya Gandhi (@bhavyagandhi97)

 

भव्य गांधी के परिवार में केवल मां यशोदा गांधी और भाई निश्चित गांधी बचे हैं.  इस खबर से फैंस सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. पिता की मौत के बाद से भव्य समेत पूरा परिवार ही सदमे में है

बता दें कि भव्य गांधी तारक मेहता शो में टप्पू का किरदार निभाते थे. इस शो में वे जेठालाल और दया बेन के बेटा बनते थे. उन्होंने 2017 में इस शो के छोड़ दिया था. उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट और सई के बीच बढ़ी नजदीकियां तो पाखी का हुआ बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लगातार नए-नए ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट ने अस्पताल में सई के सामने ही पाखी को खरी-खोटी सुनाई.

शो में दिखाया जा रहा है कि अस्पताल में विराट और सई एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और उनके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. तो दूसरी तरफ पाखी अपने चाल में कामयाब न होने की वजह से परेशान है. और ऐसे में वह घर पहुंचेगी तो उसे अश्विनी के ताने भी सुनने पड़ेंगे.

 

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता ने कही ऐसी बात, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग

अश्विनी, पाखी से कहेगी कि वह विराट और सई को दोबारा शुरुआत करने का मौका दे और खुद को इन सारी चीजों से अलग कर ले. इतना ही नहीं, अश्विनी उसे ताना भी मारेगी और कहेगी कि तुम विराट और सई के एक होने की खुशियां मनाओ. जिसे सुनकर पाखी की आंखें में आंसू आ जाएंगे.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अश्विनी पाखी से कहेगी कि वो इस बात की दुआ मनाए कि समर्थ जल्द से जल्द घर लौट आए. समर्थ के वापस आने से पाखी की जिंदगी भी खुशियों से भर जाएगी. अश्विनी की बातों के बीच पाखी का ध्यान विराट-सई पर ही लगा रहेगा.

 

ये भी पढ़ें- वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

अश्विनी की बातों से पाखी ज्यादा निगेटिव हो जाएगी. उसके मन में सई के लिए और भी जहर भर जाएगा. वह फिर से सई के खिलाफ नई चाल चलेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें