पुलिस करेगी बा को गिरफ्तार, तो अनुपमा का होगा बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है बा और पाखी चाहते हैं कि अनुपमा-वनराज का तलाक ना हो और इसके लिए वो दोनों अनुपमा और वनराज को पिकनिक पर भेजने का प्लान बनाते हैं.

पिकनिक पर भेजने मकसद ये है कि दोनों करीब आ जाए औऱ तलाक ना हो. बा और पाखी के इस प्लान के बारे में बाबूजी को पता चल जाता है. तो वहीं लीला पैरों में दर्द होने का नाटक करती है यह बात बाबुजी को पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

तो उधर अनुपमा और वनराज पिकनिक स्पॉट पर पहुंच जाते है. वनराज उसे वहीं रूकने को कहता है और बाइक पार्क करने चला जाता है. वापस आने पर उन्हें अनुपमा नहीं दिखती, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हो जाते है. तो इधर काव्या दोनों को साथ में सोचकर काफी ज्यादा परेशान हो जाती है और उनके लौटने का इंतजार करती है.

इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि बा और पाखी को देखकर कुछ औरतें अनुपमा के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगती है, कहती है कि तेरी बहू में ही कोई खोट है. ये सुनकर बा उनपर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

इतना ही नहीं गुस्से में बा उस औरत को थप्पड़ मारती है जिसके बाद वो लोग पुलिस को कंप्लेन कर देते हैं. पुलिस आकर बा को ले जाने लगती है, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा को बा को पुलिस की हिरासत से निकालने में कामयाब होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ कहानी एक नया मोड़ ले रही है, सीरियल  में नए ट्विस्ट एंड टर्नस आ रहे हैं. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट और सई एक-दूसरे के करीब आने लगे है,  तो उघर सई, भवानी को सबक सीखाने का प्लान भी कर रही है, तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

होली के दौरान विराट, सई को जमकर रंग लगाता है. तो इस खास मौके पर वो दोनों रोमांटिक डांस भी करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सई, देवयानी और पुलकित की शादी की तैयारी में जुट जाती है. इतना ही नहीं वह भवानी से छिपकर शादी की सारी अरेंजमेंट भी करती है.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य के रिश्ते की खुलेगी पोल तो क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इससे सीरियल में महाट्विस्ट आने वाला है, पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से चौहान फैमिली को जबरदस्त झटका लगने वाला है. दरअसल शो में ये दिखाया जाएगा कि पुलकित और देवयानी मंदिर में जाकर शादी कर लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शादी के बाद दोनों चौहान हाउस में एंट्री करेंगे, देवयानी और पुलकित को साथ में देखकर भवानी शॉक्ड हो जाएगी. देवयानी और पुलकित की शादी की खबर सुनकर विराट बहुत खुश होगा. तो इसके लिए वह सई को शुक्रिया कहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो उधर विराट सई से अपने प्यार का इजहार करेगा. विराट बताएगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. तो दूसरी तरफ उन दोनों की शादी को लेकर पाखी को जोरदार झटका लगेगा. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई भवानी को देवयानी और पुलकित की शादी के लिए माना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की नजदीकियों से पाखी का टूटा दिल, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नया ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. फिलहाल शो में होली सेलिब्रेट किया जा रहा है और इस मौके पर कहानी में ट्विस्ट आने वाला है. तो आइए जानते हैं सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि चौहान फैमिली होली सेलिब्रेट कर रही है. तो उधर सई, भवानी को ब्लैकमेल करती है इतना ही नहीं सई उससे एक करोड़ रुपए भी मांगती है. तो  दूसरी तरफ सई और विराट की नजदीकियां पाखी को परेशान कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच चौहान हाउस में होली सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाता है, सई, विराट को बड़े ही प्यार से रंग लगाती है. जिसके बाद विराट भी सई को अपने रंग में रंग देता है. इसी बीच सीरियल में ट्विस्ट आने वाला है

होली के खास मौके पर पाखी का पति सम्राट जल्द ही चौहान हाउस में दोबारा एंट्री करने वाला है. तो वहीं सम्राट पाखी के साथ रंग खेलेगा. सम्राट के सामने पाखी खुश होने का दिखावा करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि पाखी ने सम्राट से दवाब में आकर शादी की. पाखी तो आज भी विराट को ही प्यार करती है.

इस खास मौके पर सई और विराट मिलकर एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे. तो दूसरी तरफ सई चुपके से भवानी  की ड्रिंक में भांग मिला देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई होली के मौके पर भवानी का पोल कैसे खोलती है.

एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

‘अनुपमा’ फेम एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरियल में उनका किरदार (वनराज) काफी मशहूर है. सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली का ऑनस्क्रिन रिलेशनशिप को दर्शक काफी पसंद करते हैं. तो अब सुधांशु पांडे (वनराज) ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. तो आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है.

दरअसल उनकी ऑनस्क्रीन बहू किंजल यानी निधि शाह ने उनसे कई सारे सवाल पूछे थे और इसी सवाल-जवाब के बीच निधि शाह ने सुधांशु पांडे से पूछा कि क्या एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता है?  तो ऐसे में एक्टर ने कहा, एक्स के साथ मेरी अच्छी खासी दोस्ती है.

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

यह सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. वनराज (सुधांशु पांडे) शादीशुदा होते हुए भी काव्या से प्यार करता है. लेकिन समय के साथ-साथ वनराज को अपनी पत्नी की अहमियत समझ आती है लेकिन उसकी पत्नी खुद से दूर कर देती है. ऐसे में उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड के पास दोबारा लौट जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस रोल के लिए खरी उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं. कुछ दिन पहले खबर ये भी आ रही थी सुधांशु पांडे ने कहा था कि ‘अनुपमा’ के एक सीन के स्क्रिप्ट को पढ़कर वो काफी इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में इन दिनों कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि देव पगडंडिया आ चुका है और वह इमली से माफी मांगता है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

मिली जानकारी के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि देव, मीठी से आदित्य का सच बता देगा. हालांकि देव को नहीं मालूम है कि आदित्य की शादी पहले इमली से भी हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘जमाई राजा’ फेम Ravi Dubey ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, सामने आई ये वजह

 

देव, मीठी से ये भी कहेगा कि वह अपने समधियों का शुक्रगुजार है कि उनके कारण ही वह इमली से मिला. देव की ये बात सुनकर मीठी सदमे में चली जाएगी.

देव के खुलासों के बीच आदित्य की एंट्री होगी और यहीं पर दर्शकों को महाट्विस्ट देखने को मिलेगा. तो वहीं इस बीच अनु भी पगडंडिया आ जाएगी और इसके बाद वो इमली और आदित्य की जमकर क्लास लगाएगी.

 

हाल ही में इस सीरियल में आपने देखा कि देव से मीठी को मिले धोखे की बात करते सत्यकाम आग बबूला हो जाता है और उसे जान से मार डालने की बात कहता है.तो उधर मीठी आकर देव को बचा लेती है. इस दौरान देव मीठी से अपने किए की सजा मांगता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

 

Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. कहानी के ट्रैक में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. जिससे फैंस को इस सीरियल में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं ‘अनुपमा’ के नए ट्विस्ट के बारे में.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी की वजह से शाह फैमिली काव्या को घर से बाहर करती है. और इस बात से वह आग बबूला हो जाती है. और बदला लेने के लिए प्लान बनाती है.

ये भी पढ़ें- Holi Special: Nikki Tamboli ने जान कुमार सानू के गालों पर लगाया रंग, कहा ‘तेरी बाहों में मेरा जहान’

 

तो वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस में होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. और इस खास मौके पर बा, अनुपमा से कहती है इस बार तुम जरूर होली खेलना और जो तुमने नहीं किया है, वो सारे शौक पूरा कर लेना.

बा ये भी कहती हैं कि वनराज को सबसे पहले रंग लगाना. तो वहीं वनराज कहता है कि उसे रंग नहीं पसंद और वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने वाला. उधर काव्या ये सारी बातें सुनकर गुस्सा हो जाती है और वह मन ही मन सोचती है कि चाहे जो भी हो वनराज को सबसे पहले वह ही रंग लगाएगी.

 

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि वनराज रंग की डर से अपने कमरे में जाने लगता है. तो उधर घरवाले अनुपमा से कहते हैं कि तुम होली खेलना, लेकिन किसी को अंदर आने मत देना. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या क्या नई चाल चलेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये भी दिखाया गया था कि होलिका दहन पर शाह फैमिली में जश्न मनाया जा रहा है. तो वहीं वनराज आग से नारियल निकालता है और ऐसे में उसका हाथ जल जाता है ये देखकर अनुपमा उसके हाथ पर आइस लगाती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. इस सीरियल की कहानी में एक नया मोड़ ले रही है. आइए आपको बताते हैं, सीरियल के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि भवानी चौहान हाउस की मालकिन रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है और ऐसे में वह नहीं चाहती कि पुलकित और देवयानी की शादी हो. इस शादी को रोकने के लिए भवानी ने पुलकित को किडनैप कर लिया है.

तो वहीं विराट इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उसके किसी अपने ने पुलकित को किडनैप किया है. ऐसे में सई भवानी की पोल खोलने के लिए ठान ली है.उसने सोच लिया है कि भवानी का सच सबके सामने लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- Saat Kadam Review: Ronit Roy ने फैंस का जीता दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि सच का पता लगाने के लिए सई, माधुरी से मिली थी. इस दौरान सई को भवानी के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लग गया.

तो उधर ओमकार ने भवानी को ये बताया कि सई उसके खिलाफ सबूत जमा कर रही है. ऐसे में भवानी पुलकित का वॉइस नोट सई को भेजती है. तो सई इस झूठे सबूत पर यकीन कर लेती है. इस वॉइस नोट को सुनकर सई अपने कदम पीछे हटा लेती है. तो इसी बीच सई के हाथ पुलकित का वीडिय आता है, जिसमें यह पता चलता है कि पुलकित के किडनैपिंग के पीछे भवानी का हाथ और यह सबूत सई अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है.

Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट और पूरे परिवार के सामने भवानी की पोल खोलने वाली है.  जिसे सुनकर घरवालों को जोर का झटका लगने वाला है.

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सई और विराट के सामने जल्द खुलेगी भवानी की पोल!

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस सिरीयल में भवानी का एक नया रुप देखने को मिला. तो आइए जानते हैं इस सीरीयल के नए ट्विस्ट के बारे में.

दरअसल देवयानी की दिमागी हालत देखकर भवानी ने नई चाल चलने की कोशिश की और वो उसमें सफल होती भी नजर आ रही हैं. जी हां, बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि खुद भवानी, देवयानी और पुलकित की शादी करवाने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

 

तो उधर सई इस बात से शॉक्ड हो जाती है और उसे लगता है कि दाल में कुछ तो काला है. भवानी, देवयानी को देखकर परेशान हो जाती है और ऐसे में वह सई के पास जाकर मदद मांगती है.

भवानी का नया रुप देखकर, देवयानी बहुत खुश होती है. तो सई इस बारे में देवयानी को हर एक जानकारी देती है उधर माधुरी के जरिए ही सई को पता चलता है कि पुलकित मिसिंग है और उसका पता नहीं चल पा रहा है.

 

पुलकित की किडनैपिंग के पीछे कहीं ना कहीं भवानी का ही हाथ है. तो उधर भवानी के कारण ही विराट ने सई को भी काफी भला बुरा कहा है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर विराट को भवानी की करतूतों के बारे में पता चलेगा है तो वह उसका क्या हाल करता है.

‘दिया और बाती हम’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

टीवी का फेमस सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस प्राची तेहलान के साथ दिल्ली में बदसूलकी का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

‘दिया और बाती हम’ में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्राची तेहलान के साथ दिल्ली के रोहिणी इलाके में बदसलूकी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक उस घटना के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में पाये गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में टीवी अभिनेत्री प्राची तेहलान की कार का पीछा करने और उनके साथ बदसलूकी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. , घटना के समय आरोपी नशे की हालत में थे.

ये भी पढ़ें- ‘Naagin 5’ के सेट पर आखिरी दिन इन एक्टर्स ने की खूब मस्ती, देखें Photos

खबरों के अनुसार, नशे की हालत में चार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और अपार्टमेंट पहुंचने पर प्राची के साथ गाली-गलौज भी की.

इसके बाद प्राची ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. खबरों के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. और उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें उनके नशे की पुष्टि की गई.

बताया जा रहा है कि प्राची तेहलान अपने पति के साथ रोहिणी में रहती हैं. उनके पति बिजनेसमैन हैं.घटना वाली रात को दोनों अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वापस लौटते वक्त उनके साथ ये घटना हुई.

बता दें कि प्राची ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. वह राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बौल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी घर-घर में नायरा के नाम से मशहूर है. दर्शक उनके इस कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है.

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस ने अपने रिहर्सल की ढेर सारी झलक को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने फैंस से ये भी सवाल किया कि आखिर वो किस गाने पर रिहर्सल कर रही हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IWMBuzz (@iwmbuzz)

 

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दो औप्शन भी दिए हैं. इसी के साथ अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शिवांगी ‘नाच मेरी लैला’ पर ही प्रैक्टिस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर किया सुसाइड

गाने की प्रैक्टिस के दौरान शिवांगी जोशी, सफेद रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग की टीशर्ट में दिखाई दे रही हैं.  फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस शिवांगी जोशी के फैशन सेंस की खूब तारीफें कर रहे हैं.

 

बता दें कि रिहर्सल रूम में शिवांगी जोशी से मिलने ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली मिलने गई थीं. दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताया है. इसी के साथ उन्होंने रूपाली संग कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

तस्वीर में शिवांगी जोशी की ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायारा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसीन खान) एक जोरदार परफार्मेंस देने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें