स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो का करेंट ट्रैक दर्शकों का दिल जीत रही है. तो चलिए जानते है सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लेटेस्ट एपिसोड में पाखी ने भवानी के साथ मिलकर पुलकित के खिलाफ प्लानिंग की और उसे सबके सामने बुरा बना दिया तो वहीं भवानी और पाखी ये चाहते है कि पुलकित और देवयानी की शादी ना हो पाए, लेकिन सई दोनों की मदद करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!
View this post on Instagram
शो में जल्द ही एक महाट्विस्ट होने वाला है जिससे कहानी में एक नया मोड़ आएगा. शो में ये दिखाया जाएगा कि पुलकित की जान खतरे में आ जाएगी और विराट भी इस समय घर पर नहीं है. तो ऐसे में देखना होगा कि सई किस तरह से पुलकित को निनाद और ओमकार के जाल से बचाएगी?
View this post on Instagram
इस शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई और विराट का रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर जा पहुंचा है, जहां पर सिर्फ गलतफहमियां ही है. ऐसे में अब सई को ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं पाखी और भवानी के जाल में सई ऐसा फंस चुकी है कि अब विराट भी उसकी बात नहीं सुनता है.