स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ कहानी एक नया मोड़ ले रही है, सीरियल में नए ट्विस्ट एंड टर्नस आ रहे हैं. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट और सई एक-दूसरे के करीब आने लगे है, तो उघर सई, भवानी को सबक सीखाने का प्लान भी कर रही है, तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.
होली के दौरान विराट, सई को जमकर रंग लगाता है. तो इस खास मौके पर वो दोनों रोमांटिक डांस भी करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सई, देवयानी और पुलकित की शादी की तैयारी में जुट जाती है. इतना ही नहीं वह भवानी से छिपकर शादी की सारी अरेंजमेंट भी करती है.
ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य के रिश्ते की खुलेगी पोल तो क्या करेगी मालिनी
View this post on Instagram
इससे सीरियल में महाट्विस्ट आने वाला है, पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से चौहान फैमिली को जबरदस्त झटका लगने वाला है. दरअसल शो में ये दिखाया जाएगा कि पुलकित और देवयानी मंदिर में जाकर शादी कर लेंगे.
View this post on Instagram
शादी के बाद दोनों चौहान हाउस में एंट्री करेंगे, देवयानी और पुलकित को साथ में देखकर भवानी शॉक्ड हो जाएगी. देवयानी और पुलकित की शादी की खबर सुनकर विराट बहुत खुश होगा. तो इसके लिए वह सई को शुक्रिया कहेगा.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल