मुनव्वर फारूकी डैमेज पर्सन या प्लेबौय?

मुनव्वर फारूकी ने अपने अतीत में बहुतकुछ बोला, पर अब वह सोशल मीडिया की विवादित पर्सनैलिटी बन चुका है. स्टैंडअप कौमेडी से चर्चाओं में आने के बाद मुनव्वर ‘लौकअप’ और ‘बिग बौस’ जैसे बड़े रिऐलिटी शोज जीतने में कामयाब रहा. शायर व सिंगर के रूप में पहचान बनाने वाला मुनव्वर अब प्लेबौय की इमेज भी बना चुका है. ये ‘‘वो था तूफान, जो दस्तक दे कर आया था, अकेला था, लगा था लश्कर ले कर आया था. वो पूछेंगे किस की है ये लोहे जैसी लेगैसी, कहना वो डोंगरी वाला आग ले कर आया था.’’

लाइनें हैं फेमस रिऐलिटी शो ‘बिग बौस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी की. वही मुनव्वर जिस ने कंगना रनौत के रिऐलिटी शो ‘लौकअप रूम’ की ट्रौफी भी जीती थी. मुनव्वर स्टैंडअप कौमेडियन है, सिंगर है, शायर है, रैपर है. अब जबकि मुनव्वर ने बिग बौस 17 की ट्रौफी जीत ली है तो उसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

जीतने के बाद जब वह डोंगरी गया तो हजारों की भीड़ ने ऐसा उस का स्वागत किया जैसे वह कोई बड़ा नेता या ऐक्टर हो. किस ने सोचा था कि गुजरात के जूनागढ़ का एक लड़का इतना बड़ा खिताब जीत जाएगा. शायद किसी ने भी नहीं. लेकिन कहते हैं, ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिन के सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.’

दंगों की आंच भी झोली मुनव्वर फारूकी ने अपने इन्हीं हौसलों की बदौलत वह मुकाम पा लिया जिस का सपना सभी ने कभी न कभी देखा होता है. मुनव्वर का यह सफर आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उस ने कई मुश्किलों का सामना किया. 2002 के गुजरात दंगों में जलने वाले घरों में एक घर मुनव्वर का भी था. वही दंगा जिस की चपेट में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई.

मुन्नवर ने ऐसा भी वक्त देखा जब घर के बरतनों को बेच कर दो वक्त के खाने का जुगाड़ किया गया. आज मुनव्वर मुंबई में रहता लेकिन वह हमेशा से यहां नहीं रहता था. 28 जनवरी, 1992 को गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुआ मुन्नवर 3 बहनों का भाई है. जब मुनव्वर 16 साल का था तब उस की मां ने 3,500 रुपए कर्ज न चुका पाने के चलते सुसाइड कर लिया था. 2008 में मुनव्वर के पिता उसे और अपनी तीनों बेटियों को ले कर मुंबई आ गए थे.

वे मुंबई के डोंगरी में रहने लगे. मुंबई आने के बाद उस के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई. 17 साल की उम्र में मुनव्वर के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं. मुनव्वर दिन में बरतन की शौप में सेल्समैन की जौब करता तो रात में कंप्यूटर क्लासेस लेता. मुनव्वर ने ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भी किया. एक दिन उस की नजर पोस्टर पर लिखे वन लाइनर पर गई.

उस ने सोचा कि यह तो मैं भी लिख सकता हूं. इस के बाद उस ने लिखना शुरू किया और लिखता गया. यहां से उस की लाइफ में 180 डिग्री का बदलाव आया. एक दिन उसे पता चला कि स्टैंडअप कौमेडी नाम की भी कोई चीज होती है. फिर क्या था, वह स्टैंडअप की दुनिया में आ गया और महज कुछ ही सालों में स्टैंडअप कौमेडी की दुनिया में छा गया. विवाद से भी जुड़ाव सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था. घर में हालात भी ठीक हो गए थे. लेकिन साल 2021 में वह मध्य प्रदेश के एक कैफे में स्टैंडअप कर रहा था. वहां उस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा.

आरोप लगाने वाले भगवाधारी थे. उसे स्टेज पर पीटा भी गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. 35 दिन जेल में रहने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. पूरा मामला यह था कि उस ने हिंदू देवता राम और उन की पत्नी सीता का संदर्भ दे कर एक चुटकुला सुनाया था. मुनव्वर ने एक बौलीवुड गाने के लिरिक्स के साथ शुरुआत की, जिस में एक महिला अपने प्रेमी की वापसी का जश्न मनाती है और गाना गाती है, ‘‘मेरा पिया घर आया, ओ रामजी.’’ फिर पंचलाइन आती है, ‘‘रामजी कहते हैं अपने प्रिय के बारे में बकवास मत करो. मैं खुद 14 साल से घर नहीं लौटा हूं.’’

इस पर भगवा गैंग भड़क गया और गैंग ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मोरचा खोल दिया और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उस दौरान फारूकी के समर्थन में सामने आए लोकप्रिय स्टैंडअप कौमेडियन और पटकथा लेखक वरुण ग्रोवर ने कहा, ‘‘सिस्टम में अब इतनी शक्ति है कि वह बिना किसी सुबूत के आप को दबा सकता है. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुनव्वर ने पहले से मौजूद किसी भी रेड लाइन को पार नहीं किया है.

सिस्टम यानी व्यवस्था जमीन पर नई मनमानी लाल रेखाएं बना सकता है और आप को आप के विचारों के लिए गिरफ्तार कर सकता है.’’ जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया. उस वक्त उसे जान से मारने की धमकी भी मिली. उस के शो कैंसिल करवा दिए गए. उस के कई शहरों में आने पर पाबंदी लगा दी गई पर ह्यूमर की समझ और बोलने की आजादी का समर्थन करने वाले युवाओं ने उसे सपोर्ट किया.

वह भले स्टैंडअप से दूर रहा पर लोगों के मन में उस ने जगह बना ली. इसी के चलते 2022 में एकता कपूर के बैनर तले ‘लौकअप रूम’ सीजन 1 आया. इसी शो में लोगों ने यह जाना कि मुनव्वर एक इमोशनल और डैमेज पर्सन है. शो में वह यह बोलते हुए रो गया कि उस की मां ने महज 3,500 रुपए के कर्ज के बो?ा तले सुसाइड कर लिया. इस का गम उसे हमेशा रहेगा.

चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी बन जाए, चाहे वह कितना ही अमीर क्यों न हो वह कभी यह नहीं भूलेगा कि उस की मां की मौत गरीबी की वजह से हुई है. इस वजह से उसे जनता से सहानुभूति भी मिली और अंत में वह शो भी जीत गया. इस के बाद वह बिग बौस 17 में गया और शो की ट्रौफी अपने नाम की. शो में जहां वह अपने शायराने अंदाज और कौमेडी से सब का दिल जीत रहा था, वहीं बिग बौस के घर में उस की एक और इमेज बन कर सामने आई. वह थी प्लेबौय की इमेज.

उस की प्लेबौय इमेज का खुलासा बिग बौस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली आयशा खान ने किया. उस ने बताया कि मुनव्वर टू टाइमिंग कर रहा था और वह उस की एक्स बौयफ्रैंड है. इस से पहले मुनव्वर का नाम ‘लौकअप रूम’ शो के दौरान कच्चा बादाम फेम गर्ल अंजली अरोड़ा के साथ भी जुड़ा था. अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.

सभी ने ये कयास लगाए थे कि जल्द ही अंजली अरोड़ा और मुनव्वर साथ होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘लौकअप रूम’ शो में एक टास्क के दौरान कंगना रनौत ने यह खुलासा किया था कि मुनव्वर फारूकी शादीशुदा है और उस का 5 साल का एक बच्चा भी है. लेकिन यह बात मुनव्वर ने किसी को नहीं बताई थी, अंजली को भी नहीं. मुनव्वर फारूकी ने आयशा के दावे का जवाब दिया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सिताशी उस की गर्लफ्रैंड हैं, लेकिन आयशा खान ने दावा किया कि नाजिला सिताशी से तो उस का कब का ब्रेकअप हो चुका है और मुनव्वर 2 महीने से दूसरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा के साथ है. वह ‘आई लव यू’ भी बोल चुका है.

आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर कई लड़कियों की लाइफ बरबाद करने का भी आरोप लगाया था. आयशा ने आरोप लगाया कि मुनव्वर फारूकी ने सिर्फ 2 महीने में करीब 50 लड़कियों से रिलेशन बनाए. उस ने यह भी कहा कि उस ने न सिर्फ नाजिला सिताशी और उसे चीट किया, बल्कि वह अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दे चुका है. मुनव्वर ने आयशा से माफी मांगने के बाद नाजिला को ले कर दावा किया कि उस ने चीट किया था. मुनव्वर ने कहा कि नाजिला ने पहले उसे धोखा दिया था.

इस की वजह से उस ने किसी और के साथ रह कर फिर नाजिला को चीट किया. मुनव्वर ने यह भी कहा कि नाजिला धमकी देती थी कि अगर वह उसे छोड़ कर गया तो वह उसे बरबाद कर देगी. इधर ‘लौकअप’ रिऐलिटी शो में मुनव्वर फारूकी के साथ दोस्ती को ले कर चर्चा बटोर चुकीं अंजली अरोड़ा ने भी कुछ ऐसा बयान दिया जो उस दौरान चर्चा का विषय बना था.

एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि अरोड़ा ने कहा था, ‘मुनव्वर फारूकी अपने शब्दों से इंसान को पलटना और घुमाना भी जानते हैं.’ उस ने कहा कि मुनव्वर फारूकी की लाइफ में कई लड़कियां हैं, जिन के नाम अभी सामने आने बाकी हैं. वह उतना ही बताता है जितना कि उसे बताना होता है. मुनव्वर प्लेबौय है या डैमेज पर्सन यह तो सब सामने आ चुका है. लेकिन यह जरूर है कि सोशल मीडिया की चमकधमक में वह ऐसा खोया कि वह कभी रिश्तों को सही अंजाम नहीं दे पाया.

जब कोई नीचे से उठ कर एकाएक बड़े मुकाम पर पहुंचता है तो वह अपने बढ़ते फेम को संभाल पाने में नाकाम रहता है, यही मुन्नवर के साथ हुआ है. वह बढ़ते फेम के साथ रिश्ते भी बदलता गया. जो ठहराव उसे चाहिए था वह उसे मिल नहीं पाया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की यही हकीकत भी है, जहां 3-6 महीने में पार्टनर बदलते रहते हैं.

ऐसे कितने ही उदाहरण हैं जहां सोशल मीडिया से थोड़ा फेम पाते ही लोग अपने पार्टनर बदल लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस से अच्छी उसे कोई और मिल ही जाएगी. ज्यादा औप्शन दिखने लगते हैं, फिर वह सोचता है कि अब वह अपने कम्पैटिबिलिटी का पार्टनर ढूंढ़े. मुन्नवर फारूकी एक ग्रे शेड कैरेक्टर है. उस ने बहुतकुछ अचीव जरूर किया है पर उस की कीमत भी उसे ही चुकानी है.

जब भीड़ में फंसी प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, रणवीर से सिंह ने यूं किया सेफ

बौलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर ही अपनी फिल्मों और अपनी मैरीड लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है. इन दिनों दोनों खूब चर्चा में चल रहे है लेकिन इसी वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक नन्हा मेहमान आने की खुशी में हो रही है. और इसी को देखते हुए रणवीर सिंह दीपिका को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव दिख रहे है.


जी हां, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में फैंस को गुड न्यूज दी है. कपल के घर सितंबर 2024 में किलकारियां गूंजने वाली है. इस गुडन्यूज के बाद कपल, मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. यहां दोनों साथ में धासू लुक में नजर आए है. अब इन सब के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को भीड़ से बचाते हुए नजर आए. रणवीर सिंह का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह छाई हुई है. कपल की एक वीडियो खूब वायरल होती दिख रही है. अभी हाल ही में कपल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही कपल जामनगर पहुंचा पैप्स ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को भीड़ से बचाते हुए नजर आए. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रणवीर सिंह के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.साथ ही साथ ट्रोल्स भी रणवीर सिंह की तारीफ करते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का ये वायरल वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. रणवीर सिंह और दपिका पादुकोण के इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी करते नजर आए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए रणवीर सिंह को बेस्ट पति का टैग दे दिया. तो साथ ही साथ ट्रोल्स भी रणवीर सिंह के इस अंदाज के फैन हो गए. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.

बुलेट पर सवार लॉन्ग ड्राइव पर निकली आम्रपाली दुबे, निरहुआ बनें ड्राइवर

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हमेशा ही अपनी सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. आए दिन एक्ट्रेस मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है. फैंस एक्ट्रेस की वीडियो और फोटोज को बेसब्री से इंतजार करते रहते है. एक्ट्रेस के हर पोस्ट पर लोग जमकर प्यार बरसाते है. इसी बीच भोजपुरी की क्वीन आम्रापाली दुबे का एक रील वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है. सामने आए इस क्लिप को देख उनके फैंस गदगद हो गए हैं. इस वीडियो में खास बात ये है कि वे एक्टर निरहुआ के साथ नजर आ रही है.


आपको बता दें, कि भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सामने आए इस वीडियो में आम्रपाली दुबे कभी निरहुआ के साथ रोमांस कर रही हैं तो कभी वो निरहुआ संग लॉन्ग ड्राइव पर जा रही हैं. फैंस को आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये अंदाज काफी रोमांटिक लग रहा है. इन दोनों की केमिस्ट्री पर लोग अपनी जान छिड़क रहे हैं. कई लोग इस क्लिप पर रिेएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मस्त जोड़ी’.


37 साल की आम्रपाली दुबे वैसे तो कई फिल्मों में दुल्हन बन चुकी हैं लेकिन रियल लाइफ में अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली दुबे शादीशुदा दिनेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. लोगों का भी ये मानना है कि दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. हालांकि आम्रपाली और निरहुआ ने कई बार मीडिया के सामने ये कहा है कि वे बस बेस्ट फ्रेंड हैं.

अली फजल के साथ शख्स ने की अजीब हरकत, भड़के फैंस

बौलीवुड के फेमस एक्टर अली फजल बेशक सुर्खियों में कम रहते हो, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है. उनकी एक्टिंग और स्टाइल सभी को अपना दीवाना बना लेता है. अली फजल कभी मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल निभाते है तो कभी फुकरे फिल्म में नजर आते है. अली फजल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया लेकिन उसकी सेल्फी लेने के साथ ऐसी हरकत देख उनके फैंस भड़क उठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें, कि अली फजल हाल ही में एक शोरूम के बाहर स्पॉट हुए और पैपराजी को पोज दिए. अली फजल जब पोज दे रहे थे तभी एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि फैंस भड़क गए हैं. अली फजल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

जी हां, अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अली सुर्खियों में है. इस वीडियो में अली फजल पैपराजी को पोज को देते नजर आ रहे हैं और तभी कुछ ऐसा होता कि वह हैरान हो जाते हैं. दरअसल, अली फजल एक शोरूम से हाथ में कॉफी लेकर निकलते नजर आए और पैपराजी को देखकर उन्हें पोज देने लगे. इसी दौरान एक शख्स तेजी से आया और अली फजल के साथ सेल्फी लेने लगा और जिस कारण से उनके ऊपर कॉफी गिर गई. अली फजल का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनके तमाम चाहने वाले भड़क रहे हैं. एक फैन न लिखा है, ‘गुड्डू पंडित से पंगा.’ एक फैन ने लिखा है, ‘गुड्डू भइया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)


बता दें कि अली अली फजल के वीडियो पर तमाम यूजर्स कयासबाजी कर रहे हैं कि ये एड का हिस्सा है और जल्द ही इसका अगला पार्ट आएगा. अली फजल के करियर की बात करें तो बीते 15 साल से अधिक समय से एक्टिंग में एक्टिव हैं. अली फजल ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टींग से ध्यान खींचा है. अली फजल को पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने रोल गुड्डू पंडित से काफी चर्चित हुए हैं. अली फजल ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अली फजल की अच्छी फैन फॉलोइंग है और फैंस उनके प्रोजेक्ट के बेसब्री से इंतजार करते हैं.

कुमकुम भाग्य के इस एक्टर ने लिया तलाक, 2 साल पहले हुई थी शादी

टीवी शो कुमकुम भाग्या तो सभी घरो में मशूहर है. जिसके एक्टर अभिषेक मलिक भी काफी जाने माने एक्टर है. वे अपने करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है उनकी शादी आज से 2 साल पहले हुई थी. लेकिन अब खबर है कि उनकी पर्सनल लाइफ में दरार आ गई है और उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)


जी हां, अभिषेक मलिक ने अपनी पत्नी सुहानी चौधरी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. अभिषेक और सुहानी ने आपसी सहमति से अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है और दोनों अब जल्द ही तलाक लेंगे. कपल ने तलाक की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया है. दोनों ने ये फैसला दोनों के बीच चल रहे विवाद की वजह से लिया है. इस बात की जानकारी अभिषेक मलिक ने फैंस के सामने आकर बताई है. इस खबर ने अभिषेक के फैंस को हैरान कर दिया है.

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अभिषेक मलिक ने एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने और सुहानी के अलग होने की बात कहीं है. एक्टर ने कहा, ‘हां, ये बाद एकदम सच है कि मैं और सुहानी ने अलग होने का फैसला ले लिया है और अब हम अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगे. हम दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कंपैटिबिलिटी और समझ जैसी कुछ चीजों में परेशानियों का सामना किया है. हम दोनों ने एक दूसरे के लिए कोई बुरी भावनाएं नहीं हैं. हम सिर्फ एक दूसरे का अच्छा ही सोचते हैं और दुआ करते हैं कि सब अच्छा हो.

सुहानी चौधरी ने भी अभिषेक मलिक से अलग होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा, ‘हमारे बीच काफी ज्यादा दिक्कते हैं और ये हमने तब महसूस किया जब हम दोनों ने साथ रहना शुरू किया. इस बात की कोई शिकायत या कोई पछतावा नहीं है. हमें एहसास हुआ है कि हम दोनों को अपनी जिदंगी में आगे बढ़ना चाहिए. अलग होना शायद हम दोनों के लिए सही फैसला है. मैं सिर्फ अभिषेक के अच्छे फ्यूचर की कामना करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)


बता दें कि अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी की मैरिड लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली. दोनों ने डेटिंग लाइफ को एन्जॉय करने के बाद ही शादी करने का फैसला लिया था. कपल ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में धूमधाम से शादी रचाई थी. हालांकि, दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ों के बाद ये रिश्ता खत्म हो गया.

किंग खान के शर्टलेस लुक पर फैंस हुए दीवाने, यूजर्स ने जमकर लुटाया शाहरुख पर प्यार

बौलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की जितनी वाह वाही की जाएं उतनी कम है. उनके करियर,फैमली का आज हर कोई फैन है. उनकी फिल्मों ने हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. उनकी फिल्मों का कमबैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में उनकी पठान, जवान और डंकी ने फैंस को खूब खुश किया है. ऐसे में शाहरुख खान इन दिनों अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. लेकिन उनकी एक फोटो के फैंस दीवाने हो गए है. जो देखें उन्हे दंग रह गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


आपको बता दें कि इतनी फिल्में करने के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म कौन सी इसकी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है इसी बीच उनकी एक शर्टलेस फोटो ने धमाल मचा दिया है. ये फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस फोटो में शाहरुख खान एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं.  ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

जी हां, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल ही में शाहरुख खान ने ल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान के डांस पर रिएक्शन दिया था. इसके बाद अब शाहरुख खान ने अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में शाहरुख खान शर्टलेस दिखाई दिए है. शाहरुख खान अपनी नई तस्वीर में अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D’Yavol X का प्रमोशन करते नजर आए. शाहरुख खान के शर्टलेस लुक के साथ-साथ उनकी रिंग्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. शाहरुख खान ने जो पोस्ट शेयर की है, उसका कैप्शन भी काफी मजेदार है. शाहरुख खान की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


‘डंकी’ एक्टर शाहरुख खान का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. शाहरुख खान के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान के नए लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘यार! मार ही डालो!’. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे’. इसके अलावा भी कई यूजर्स दिल खोलकर किंग खान के लुक पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए.

पवन सिंह और ज्योति सिंह का टूटने से बचा रिश्ता, तलाक के खबरों के बीच हुई सुलह,

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शादीशुदा कपल पवन सिहं और ज्योति सिंह इऩ दिनों एक बार सुर्खियों में बने है. एक दूसरे से शादी करने के बाद इनकी तलाक की खबरे काफी वायरल हो रही थी. पहले तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन आगे चलकर पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद हो गया है. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने तलाक तक लेने का फैसला कर लिया है. इस बीच पवन सिंह और ज्योति सिंह को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babita Mishra (@babitakne)


भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी. इसमें ज्योति ने भोजपुरी सिंगर बबीता मिश्रा को शुक्रिया कहा था. ज्योति ने लिखा, ‘थैंक्यू बबीता दीदी आपकी सारी कोशिशों के लिए.’ वहीं बबीता मिश्रा ने ज्योति को लेकर लिखा, ‘तुम्हें खूब प्यार मेरी बहन. भगवान आपको उन बुरी नजरों से हमेशा बचाकर रखे, जिसने आपका अपमान किया’ अब बबीता के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये चर्चा कर रहे है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह फिर से साथ में में आ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babita Mishra (@babitakne)

बताते चलें कि पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. हालांकि कुछ समय बाद में नीलम सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की एंट्री हुई. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह और अक्षरा सिंह शादी करने वाले थे. हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए है. आज आलम ये है कि पवन और अक्षरा एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहते हैं.

सलमान ने अपनी मां सलमा पर लुटाया प्यार, kiss करने का वीडियो हुआ वायरल

बौलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा ही अपनी फिल्मों, शो और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है. इन दिनों सलमान खान अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. जो कि उनकी फैमली से जुड़ा वीडियो है. जो कि सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि इन दिनों बौलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों में बीजी चल रहे है. इसके बावजूद वो अपनी फैमली के लिए टाइम निकाल रहे है. जिसका एक मौका अब देखने को मिल रहा है. जी हां, अक्सर देखा है कि सलमान खान कई खास मौकों पर अपनी फैमिली के साथ जमकर मस्ती करते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं. वहीं, अब सलमान खान का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी प्यारी मां सलमा खान पर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो में सलमान एक अपना सारा स्टारडम भूल सिर्फ अपनी मां के बेटे के रूप में दिख रहे हैं.

दरअसल, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 23 फरवरी को हो चुकी है, जिसमें सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए. इस मौके पर सलमान खान ने तगड़ी सिक्योरिटी के बीच एंट्री ही, जिसकी झलक सामने आए वीडियो में मिल गई है. इस क्रिकेट लीग के ग्राउंड से सलमान खान का प्यारा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान किंग की तरह क्रिकेट के मैदान में एंट्री लेते हैं और सबसे पहले अपनी मां सलमा खान से मिलते हैं. वह वीडियो में अपनी मां को किस करते दिख रहे हैं और फिर सलमा खान भी अपने बेटे पर खूब सारा प्यार लुटाती है. इस मौके पर वह अपनी दूसरी मां हेलन से भी बात करते हैं. दोनों माओं पर प्यार लुटाने के बाद सलमान अपने भांजा-भांजी आहिल और आयत की तरफ मुड़ जाते हैं. वह यहां पर दोनों से भी बातें करते हैं और उन्हें प्यार करते हैं. आखिर में सलमान खान ग्राउंड की तरफ जाकर फैंस से मिलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने स्टार मां बेटे की बॉन्डिंग देख लिखा, ‘मां ही सब कुछ है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कभी पति नहीं बन गया. लेकिन अच्छा बेटा तो बन गया.’ इसी बीच एक और यूजर ने लिखा, ‘यही सबसे बड़ी दुआ है.’ इसके अलावा ढेर सारे फैंस ने इस वीडियो पर हार्ट और फायर के इमोजी भी भेजे हैं.

एक दूजे के हुए रकुलप्रीत और जैकी, वायरल हुई शादी की फोटोज

बौलीवुड की जानीमानी जोड़ी अब एक दूजे के हो गए है. जी हां, साउथ फिल्म और बौलीवुड में पैर जमाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शादी कर ली है. रकुल ने जैकी भगनानी संग सात फेरे लिए है.दोनों की शादी की फोटोज भी खूब वायरल हो रही है. जिन्हे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


आपको बता दें, कि साउथ फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. जिसकी पहली फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिल्ममेकर जैकी भगनानी ने अपनी लेडी लव रकुल प्रीत सिंह की मांग भर दी है. इनकी सिंधी वेडिंग हुई है जिसकी तस्वीरे पर लोग खूब कमेंट करते दिख रहे है.

दोनों ही तस्वीरों में बहेद ही खुश नजर आएं है. शादी की तस्वीरों ने फैंस का खूब जीता है. अपनी ब्राइडल फोटोज शेयर कर फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब हम दोनों भगनानी’. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लगी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)


बता दें कि फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ग्रैंड इंडियन वेडिंग गोवा में हुई है. जहां दोनों सितारों ने सात जन्मों के वचन लिए. फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इस दौरान शादी के बाद सनसेट तस्वीरें क्लिक करवाईं. शादी के बाद ये स्टार कपल पैपराजी से मिलना नहीं भूला. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पैपराजी से मुलाकात की.

शादी के बाद वायरल हो रही इस तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी खुश दिखाई दिए. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की स्माइल फैंस का दिल लूट रही है.

जिम में पसीने बहाते नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, बनाया परफेक्ट फिगर

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी सेक्सी और बेबाक एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का हर कोई दीवाना है. नम्रता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. नम्रता मल्ला का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है. बोल्डनेस में नम्रता मल्ला बौलीवुड की सनी लियोनी को भी टक्कर देती हैं. नम्रता मल्ला फैंस के साथ वीडियोज शेयर कर उन्हे खुश करती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


आपको बता दें, कि नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नम्रता अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच नम्रता मल्ला ने एक बार फिर से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. नम्रता मल्ला का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट की दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस क्लिप में नम्रता वर्कआउट करती नजर आ रही है. इस वीडियो के जरिए नम्रता ने बताया है कि वो अपना फिगर ऐसे मेंटेन करती हैं. नम्रता मल्ला का ये अंदाज देख फैंस मदहोश हो गए हैं. वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘किलर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपनी पहचान म्यूजिक वीडियोज के जरिए बनाई है. उन्होंने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है. मालूम हो कि नम्रता मल्ला एक बेहतरीन डांसर है. इस बात की जानकारी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है. डांसिंग के मामले में नम्रता मल्ला, तमाम एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के ठुमकों पर पूरा यूपी-बिहार फिदा हैं. नम्रता मल्ला की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें