भोजपुरी की हीरोइन रानी चटर्जी अपने डांस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती है. सोशल मीडिया पर अपने डांस और फोटोज को लेकर चर्चा में बनीं रहती है. अब हाल ही में रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. सामने आए इस क्लिप में रानी चटर्जी बेहद शानदार डांस कर रही हैं.
इस क्लिप में रानी चटर्जी साड़ी पहन किलर डांस करती नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी का ये अंदाज देख लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रानी चटर्जी का ये देसी अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि रानी चटर्जी के इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने रानी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह डांस देख मेरा दिन गया'.
View this post on Instagram
बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने ओटीटी वर्ल्ड में धमाल मचाया है. एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने वेब सीरीज मस्तराम में काम किया था. इस सीरीज में रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए हैं. रानी चटर्जी की हर अदा पर लोग अपनी जान छिड़कती है.