अलविदा 2020 – ये हैं 7 भोजपुरी एक्ट्रेस, जो इस साल चर्चे में रही

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. जो अपनी काबिलियत के बदौलत अपनी एक नई पहचान बना रही हैं. और इस साल, कोरोना युग में भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने अपने गानों और फिल्मों के जरिये फैंस को एंटरटेन करती रही हैं. तो चलिए आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की उन 7 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो इस साल काफी फेमस हुई.

1.अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भोजपुरी टौप एक्ट्रेस में से एक है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का रोमांटिक गाना ‘ओठ लाली से रोटी बोर’ का फैंस के बीच खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह भी जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

2. मोनालिसा

भोजपुरी क्विन मोनालिसा अपने हौट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. हाल ही में वह Bigg Boss 14 में एक मेहमान के तौर पर नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी बोलती नजर आई ये विदेशी ऐक्ट्रेस, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

3. रानी चटर्जी

भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेसे में से एक रानी चटर्जी के हौट वीडियो सौन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रहते हैं. रानी चटर्जी के गानों को यूट्यूब पर भी जमकर सुना जा रहा है. इस गाने में रानी चटर्जी का डांस भी काफी शानदार है.

 

  1. आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘राते दिया बुता के पिया’ का वीडियो यूट्यूब पर मचाए हुए है. इस गाने में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की मस्त जुगलबंदी दिखाई गई है. यह गाना दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

  1. निधि झा

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. फैंस उनके फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वह भोजपुरी फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दुल्हन अवतार हुआ वायरल, देखें तस्वीर

  1. शुभी शर्मा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शुभी शर्मा इन दिनों अपने वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. शुभी ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है. शुभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने हौट फोटो और वीडियो शेयर कर चर्चे में बनी रहती हैं.

 

7. प्रियंका पंडित

भोजपुरी ऐक्ट्रेस प्रियंका पंडित भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. वह जो भी तस्वीरें शेयर करती हैं, उसके साथ कैप्शन में कोई न कोई शायरी जरूर लिखती हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दुल्हन अवतार हुआ वायरल, देखें तस्वीर

भोजपुरी एक्ट्रेस काजन राघवानी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए फेमस है बल्कि वे अपने फैंशन और अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी पौपुलर हैं. काजल के फैंस उनके हर लुक को काफी प्यार देते हैं और साथ ही उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

अब काजल राघवानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Top Song 2020 – खेसारी लाल यादव के इन भोजपुरी गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video

kajal-raghwani

दरअसल हाल ही में काजल राघवानी ने ब्राइडल फोटोशूट कराई थी. उन्होंने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस उनकी तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनके तस्वीर पर कमेंट्स किया है.

kajal

इन तस्वीरों में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत  नजर आ रही हैं. वह तस्वीर में सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

कई यूजर्स  काजल राघवानी का खूबसूरत अंदाज देखकर, उनकी तारीफ में खूबसूरत, माय फेवरेट और गार्जस ब्राइडल जैसे कामेंट कर रहे हैं.

kajal-raghwani

खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. बता दें कि काजल राघवानी ने कई भोजपुरी ब्लौकबस्टर फिल्म की है. ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘बलम जी आई लव यू’, ‘मेंहदी लगा के रखना’ जैसे फिल्मों  में उन्होंने काम किया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का ये डांस वीडियो हुआ वायरल,

 

बता दें कि काजल राघवानी ने अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उन्होनें भोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. फैंस ने काजल राघवानी के हर लुक, हर किरदार को पसंद किया है और उनपर बेहद प्यार बरसाया है.

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का ये डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया गाना ‘झार झार के’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.

इस वीडियो में रानी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

रानी चटर्जी इस वीडियो में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. रानी डांस करते हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने को काफी ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बाबू’ का है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh का हौट अंदाज देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

बता दें कि यह गाना खुद रानी चटर्जी ने गाया है. रानी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी थी. इस पोस्ट के कैप्शन में रानी ने लिखा, ‘मेरा नया गाना (जा झार के) रिलीज हो गया है.

 

कुछ दिन पहले ही रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक  वीडियो शेयर किया था. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. रानी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) के ‘प्यार कर’ गाने पर डांस करते हुई नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़ें- आगे बढ़ने के लिए अलग काम करने की आदत डालनी होगी- निशा दुबे

तो वहीं  सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रानी चटर्जी के वीडियो के लिए लिखा,  तुम्हारे हर वीडियो में एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh का हौट अंदाज देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. वह  आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.

फैंस उनकी फोटोज को खूब पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बाथटब में नहाते हुए कई फोटोज शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- आगे बढ़ने के लिए अलग काम करने की आदत डालनी होगी- निशा दुबे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@__prachisingh___)

 

प्राची सिंह  ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं. इन सभी फोटोज में प्राची सिंह काफी हौट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने  ने पहली फोटो के कैप्शन में लिखा है कि भगवान हमेशा एक नए मौके के साथ आपको आशीर्वाद देते हैं. इस बात को कभी मत भूलना. गुड मोर्निंग…

तो वहीं उन्होंने दूसरी फोटो के कैप्शन में लिखा, हर नया दिन जीवन का एक नया अध्याय भी है. सभी के पास उस नए अध्याय को बहुत सुंदर बनाने की शक्ति है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@__prachisingh___)

 

प्राची इन फोटोज में काफी रिलैक्स नजर आ रही हैं. फैंस के उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैंस ने उनके फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ठंड लग जाएगी’.

ये भी पढ़ें- यूरोप में ‘इंडियन जेम्स बांड’ के नाम से मशहूर हैं ये बिहारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@__prachisingh___)

 

आपको बता दें कि प्राची सिंह जल्द ही एक रोमांटिक-ड्रामा ‘मेरे प्यार से मिला दे’  में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्राची के अलावा निशा दुबे, कनक पांडे, संचित बनर्जी और प्रियंका पंडित जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- मोनालिसा का बोल्ड अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

आगे बढ़ने के लिए अलग काम करने की आदत डालनी होगी- निशा दुबे

भोजपुरी हीरोइन निशा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ऐक्टिंग के साथसाथ कातिल अदाओं और अपने हौट ऐंड बोल्ड लुक के जरीए दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. भोजपुरी गायन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली निशा दुबे आज भोजपुरी सिनेमा की सनसनी बनी हुई हैं. जहां एक ओर उन की सभी फिल्में हिट रहती हैं, वहीं दूसरी ओर उन के गाए गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया और इंटरनैट पर जम कर वायरल होते रहते हैं.

निशा दुबे आज के दौर में फिल्मकारों की पहली पसंद में शामिल हैं. उन से हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी कैरियर को ले कर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं उसी के खास अंश :

अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं?

भोजपुरी सिनेमा में आने की वजह मेरे परिवार में घटी एक घटना थी. यह दुखद घटना तब घटी, जब मैं 15-16 साल की रही होगी. तभी मेरे पिताजी का ऐक्सीडैंट हो गया और वे लकवे के शिकार हो गए. उस समय मैं 10वीं की स्टूडैंट थी.

पिताजी के साथ हुए इस हादसे ने मेरे पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया था. जब परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया तो 16 साल की उम्र में मैं ने नाचने और गाने का फैसला लिया.

मेरे हुनर को लोगों ने बहुत प्यार दिया. ऐसे संघर्षों की बदौलत आज मुझे भोजपुरी सिनेमा में एक मुकाम हासिल हुआ है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर ‘मोरे होठवा से नथुनिया’ गाने  का पोस्टर किया रिलीज

आप का शुरुआती संघर्ष कैसा रहा? आप ने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी गीतों के गायन के साथ की थी, तो देखते ही देखते आप भोजपुरी सिने जगत की सनसनी कैसे बन गईं?

सच कहूं, तो मेरे कैरियर के शुरुआती दौर में संघर्ष ही संघर्ष रहा. जहां एक ओर पिताजी के साथ हुए हादसे के चलते मुझे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी, वहीं दूसरी ओर छोटी सी उम्र में मेरे डांस और गाने के चलते परिवार को बहुत ताने सुनने पड़े, लेकिन मैं ने इन सब को नजरअंदाज कर अपने कैरियर में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया था.

लोगों ने मेरे गाए गानों और वीडियो अलबम को इतना पसंद किया कि मेरे पास एकएक कर कई फिल्मों में काम करने के औफर आ गए, जिस के बाद मैं ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने की  दिशा में कदम आगे बढ़ाया और मुझे फिल्मों में कामयाबी मिलती गई.

आज मेरी झोली में दर्जनों कामयाब फिल्में हैं. जहां तक भोजपुरी सिने जगत में मेरे सनसनी बनने का सवाल है, तो यह मेरे गाने, ऐक्टिंग और ग्लैमरस लुक के चलते ही मुमकिन हो पाया है.

क्या आप ने कभी सोचा था कि भोजपुरी बैल्ट में लोगों के दिलों पर राज करेंगी?

मैंने तो भोजपुरी बैल्ट में राज करने का सपना कभी देखा ही नहीं था. मैं चाहती थी कि पढ़लिख कर प्रशासनिक सेवा में जाऊं, लेकिन पढ़ाई बीच में छूट जाने के चलते मेरी यह हसरत अधूरी ही रह गई. ऐसे में मुझे लगता है कि शायद भोजपुरी सिनेमा में मुझे नौकरी से ज्यादा प्यार मिला है, जिस की बदौलत मैं लोगों के दिलों पर राज करती हूं, जो शायद नौकरी में रहते हुए मुझे हासिल नहीं हो पाता.

एक समय में आप की और अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी खूब हिट हुआ करती थी. फिर अचानक क्या हुआ कि यह चर्चित जोड़ी एकसाथ दिखना बंद हो गई ?

देखिए, अगर आप को जिंदगी में आगे बढ़ना है, तो ढर्रे से उतर कर अलग काम करने की आदत डालनी होगी. यही मैं ने भी किया, क्योंकि मैं ने अरविंदजी के साथ अलबम और फिल्मों में बहुत काम किया.

इस दौरान मुझे लगा कि एक ही कलाकार के साथ काम करने से दर्शकों में ऊब  हो सकती है, क्योंकि दर्शक फिल्म और सिनेमा में हर बार कुछ नया देखना चाहता है, इसीलिए मैं ने धीरेधीरे अरविंदजी के साथ काम करना बंद कर दिया. इस चर्चित जोड़ी के एकसाथ न दिखने की महज यही एक वजह है.

ये भी पढ़ें- मोनालिसा का बोल्ड अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

क्या आप की कंटैंट आधारित फिल्मों में काम करने की हसरत पूरी हो पाई है?

सच कहूं, तो मुझे आज तक कोई ऐसा रोल मिला ही नहीं, जिस में मैं खुद की ऐक्टिंग से संतुष्ट हो पाई हूं, क्योंकि अभी तक भोजपुरी में मिलतेजुलते विषय पर ही फिल्में बनती रही हैं.

मैं चाहती हूं कि भोजपुरी में भी ऐसे विषयों पर फिल्में बनें, जिन में हीरोइनों का रोल भी चैलेंजिंग हो और दूसरी भाषाओं की तरह इन्हें भी मल्टीप्लैक्स में देखा जाए.

आप की ऐसी कौन सी फिल्में हैं, जो कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो पाईं?

मेरी 3 फिल्में कोरोना के चलते फ्लोर पर ही अटकी हुई हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली हैं. इन फिल्मों में से 2 फिल्में ‘बनारसी पहलवान’ और ‘तकरार’ पूरी हो चुकी हैं.

जब देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में फिल्मों की शूटिंग में सुरक्षा के क्या उपाय अपनाए जा रहे हैं?

कोरोना के चलते फिल्मों की शूटिंग के दौरान हम खासा सतर्क हैं. हम लोग क्रू मैंबर के साथ ही पूरी टीम की जांच के बाद सैट पर आते हैं और यहां भी सुरक्षा के उपायों का पूरा खयाल रखा जाता है.

सोशल मीडिया के फौलोअर्स और यूट्यूब पर व्युअर्स के आधार पर आप खुद को कहां पाती हैं?

मैं खुशनसीब हूं कि सोशल मीडिया पर खूब पौपुलर हूं. इस प्लेटफार्म पर मेरे चाहने वालों की तादाद कई लाख में है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुझे फौलो करने वालों की तादाद को अगर जोड़ लिया जाए, तो यह तकरीबन 10 लाख है.

भोजपुरी सिनेमा पर पहले यह आरोप लगता था कि यहां फूहड़ता ज्यादा परोसी जाती है और कंटैंट बेस्ड सिनेमा कम बनता है. पर अब इस के उलट हो रहा है. बौलीवुड में फूहड़ता  का बोलबाला बढ़ा है. इसे आप भोजपुरी सिनेमा के नजरिए से कैसे देखती हैं?

आप ने बहुत अच्छी बात कही है. भोजपुरी सिनेमा नाहक ही बदनाम है, जबकि दूसरी भाषाओं में बन रही फिल्मों में फूहड़ता ज्यादा है और रहीसही कसर वैब सीरीज बनाने वालों ने पूरी कर दी है, जो सैंसर के दायरे में न आने से फूहड़ता की हद पार कर रहे हैं.

अगर मैं कहूं कि भोजपुरी सिनेमा में फूहड़ता है ही नहीं, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि भोजपुरी अलबम की फूहड़ता के चलते सिनेमा को भी उसी से जोड़ कर देखा जाता है, जबकि ऐसा नहीं है.

रही बात भोजपुरी सिनेमा में कंटैंट आधारित फिल्मों के बनने की, तो अब इस की भी शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिन्हें देखने के बाद आप का नजरिया बदल जाएगा.

भोजपुरी सिनेमा में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, लेकिन लाइमलाइट में कुछ गिनीचुनी फिल्में ही शामिल हो पाती हैं. इस की क्या वजह हो सकती है?

इस की महज एक ही वजह है, उस फिल्म का विषय, क्योंकि फिल्म के विषय में जितनी जान होगी, वह उतना ही लाइमलाइट में शामिल हो पाएगी.

जब आप ज्यादा बिजी होती हैं, तो क्या अपनी ड्रैसिंग सैंस और मेकअप पर ध्यान दे पाती हैं?

मैं तो बिलकुल ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि अपने घर पर एकदम नौर्मल रहती हूं और मु?ो इस दौरान मेकअप की जरूरत ही नहीं महसूस होती है.

जब मैं खाली रहती हूं और फिल्मों की शूटिंग पर नहीं होती हूं, तो मैं अपने आडियोवीडियो गानों पर काम करती हूं.

ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना

अपने अब तक के कैरियर में आप भोजपुरी इंडस्ट्री में सब से बड़ा बदलाव क्या पाती हैं?

आज के भोजपुरी सिनेमा में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका है. आज फिल्में ज्यादा बन रही हैं. सच कहा जाए, तो इस की होड़ सी मची हुई है.

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर ‘मोरे होठवा से नथुनिया’ गाने  का पोस्टर किया रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने गाने के कारण सुर्खियों में छायी हुई है. वह अपने गाने से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग सौन्ग ‘मोरे होठवा से नथुनिया’ (More Hotwa Se Nathuniya) का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है. अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस गाने के पोस्टर को रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें- यूरोप में ‘इंडियन जेम्स बांड’ के नाम से मशहूर हैं ये बिहारी अभिनेता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पेश है आपके लिए मेरा सबसे बहुप्रतीक्षित भड़कता तड़कता गाना ‘मोरे होठवा से नथुनिया…

इस पोस्टर में अक्षरा सिंह का ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर में वह सिल्वर ज्वेलरी कैरी किए हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि जल्द ही अक्षरा सिंह, रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म ‘डोली’ (Doli) में दिखाई देंगी. 2021 में यह फिल्म रिलीज की जाएगी. इसके अलावा अक्षरा सिंह जल्द ही ‘लव मैरिज’ में दिखाई देंगी.

स्लिम फिट रहने के लिए करती हूं मेहनत : रूपा सिंह

भोजपुरी सिनेमा में अगर कामयाब हीरोइनों की बात की जाए, तो रूपा सिंह का नाम सब से ऊपर आता है. वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सब की चहेती हीरोइनों में शुमार हैं. उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में दी हैं, जिन में ‘नरसिम्हा’, ‘मिशन पाकिस्तान’, ‘ग्रेट भइयाजी’ और ‘परदेश’ खास हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के सैट पर रूपा सिंह से हुई मुलाकात में उन के फिल्मी सफर को ले कर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

भोजपुरी सिनेमा में चर्चित चेहरा बनने का आप का सफर कैसा रहा?

मेरी भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत बहुत अच्छी रही, क्योंकि मुझे स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. मुझे शुरू से ही बड़े बजट की लीड रोल वाली फिल्में मिलती गईं और मैं कामयाबी की सीढि़यां चढ़ती गई.

आप जितनी खूबसूरत हैं, उस से कहीं ज्यादा अपने काम के प्रति समर्पित रहती हैं. आप अपने काम और खूबसूरती का यह तालमेल कैसे बना पाती हैं?

जब मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जाती है, तो सब से पहले मैं अपने किरदार को समझती हूं. मुझे लगता है कि फिल्म का कंटैंट भोजपुरी के चलन से हट कर है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेगी. मैं ऐसी ही फिल्मों को साइन करती हूं. रही बात काम और खूबसूरती के तालमेल की, तो मैं फालतू के मेकअप से दूर रहती हूं, क्योंकि मेकअप आप को जितना खूबसूरत बनाता है, उतना ही ज्यादा मेकअप आप के चेहरे की स्किन को बिगाड़ भी सकता है.

ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

आप ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जो जगह बनाई है, उस के लिए आप को कितनी मेहनत करनी पड़ी?

किसी भी क्षेत्र में पैर जमाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ती है. अगर मैं एक कलाकार के तौर पर अपना अनुभव बताऊं, तो मुझे फिल्म के हिसाब से डांस, खानपान, ऐक्सरसाइज वगैरह पर बहुत ध्यान देना पड़ता है. मैं आप को बता दूं कि अब भोजपुरी में मोटी हीरोइनों का चलन कम हो गया है. ऐसे में खुद को स्लिम फिट रखने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.

आप विनय आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ बहुचर्चित फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ में काम कर रही हैं. आप को विनय आनंद कैसे इनसान लगे?

मेरे लिए स्टार के साथ काम करना बड़ी बात नहीं है. मेरे लिए छोटा कलाकार हो या बड़ा, मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं. मैं उसी फिल्म में काम करती हूं, जो साफसुथरी हो. ऐसे में मैं पहले तय कर लेती हूं, उसी के बाद फिल्म करती हूं.

जहां तक विनय आनंद का सवाल है, तो वे एक अच्छे इनसान हैं. वे सैट पर सभी का मनोरंजन करते रहते हैं.

इस फिल्म में आप का क्या रोल है?

फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ में आप मुझे एक बेहद ही नटखट, चुलबुली और सुलझी हुई लड़की के रूप में देखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘रानी चटर्जी’ ने कहा ‘मैं जैसी हूं वैसी रहूंगी’, देखें ये वीडियो

डायरैक्टर हेमराज वर्मा के साथ काम कर के क्या सीखा?

हेमराज वर्मा एक अच्छे और सुलझे हुए डायरैक्टर हैं. वे सैट पर सभी कलाकारों के साथ प्यार और इज्जत के साथ पेश आते हैं, साथ ही गलतियों को सुधारने के लिए बारबार मौका देते रहते हैं.

फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ में  किए गए आप के रोल में अलग क्या है?

मुझे जब इस फिल्म में काम करने का औफर आया था, तो डायरैक्टर हेमराज वर्मा ने मुझे औनलाइन फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी, जिस की कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी.

इस फिल्म में गरीबी के बीच जूझते हुए अपने फर्ज को निभाते हुए समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी पूरी करने वाले 2 भाइयों की दिल को छू जाने वाली कहानी को फिल्माया जा रहा है. यह फिल्म ऐक्शन, इमोशन, रोमांस और रोमांच से भरपूर है, जो पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. इस फिल्म की कहानी दूसरी फिल्मों से अलग है. यह दर्शकों को देखने के बाद खुद एहसास होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने गोवा में दिखाया अपना हॉट

लोग कहते हैं कि आप बहुत बातूनी भी हैं?

बहुत तो नहीं, हां, थोड़ीबहुत बातूनी जरूर हूं.

क्या आप को नहीं लगता कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों को पैसा कम मिलता है?

यह सही है कि मेल ऐक्टर्स की अपेक्षा फीमेल ऐक्टर्स को समान काम का समान पैसा नहीं मिल पाता है, जबकि मेहनत दोनों की बराबर लगती है. यह भी सच है कि न ही बिना हीरो के फिल्म चल सकती है और न ही बिना हीरोइन के. इस हिसाब से पैसे भी दोनों को समान मिलने चाहिए.

‘रानी चटर्जी’ ने कहा ‘मैं जैसी हूं वैसी रहूंगी’, देखें ये वीडियो

भोजपुरी  इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं.  आए दिन वह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक  वीडियो शेयर किया था. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. रानी ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) के ‘प्यार कर’ गाने पर डांस करते हुई नजर आ रही थीं.

अब रानी ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी मेकअप करती हुई दिखाई दी. और इस वीडियो में फिल्म ‘वीर जारा’ (Veer Zara) का गाना ‘हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे’  सुनाई दे रहा है.

 

वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी.  रानी के इस वीडियो को काफी ज्यादा व्यूज मिले है. फैंस भी लगातार एक्ट्रेस के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रानी चटर्जी के वीडियो के लिए लिखा है कि ‘तुम्हारे हर वीडियो में एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभिनय, गायन और नृत्य में महारत रखने वाली भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को जन्मदिन के मौके पर  फैंस और शुभचिंतकों ने बधाई दी, वहीं अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर कोरोना महामारी की वजह से अपने इस खास दिन को अलग तरह मनाया.

अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के बिरना लखन सेन गांव के एक बच्चे की शिक्षा व दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया.इसके लिए वह इस बच्चे को हर माह पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करती रहेंगी.अक्षरा ने इसी बच्चे के साथ केक भी काटा.मौके पर समाजसेवी विकास सिंह बड़हियावाले व गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

akshara-singh-bday

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

आपको बता दें कि बिरना लखन सेन निवासी रामाशीष मांझी का निधन बीते दिनों हो गया था, जिसके बाद उनका 7 वर्षीय पुत्र अनाथ हो गया.अक्षरा को जब इसकी जानकारी नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से मिली,तो उन्होंने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक बच्घ्चे की पढ़ाई व लिखाई का प्रबंध करने का फैसला लिया.

इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा-‘‘समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है.अब मेरी बारी थी तो,जब मुझे इस बच्चे के बारे में नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से खबर मिली,तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए कुछ करना चाहिए.फिर मैंने इस बच्चे को साक्षर करने के बारे में सोचा और आज मैं बिरना लखन सेन गांव खास तौर पर इस बच्चे के लिए आई हूं.यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज मेरा जन्मदिन है, जिसे मैं सादगी से सेलिब्रेट करना चाहती थी.लेकिन अब मुझे आज लग रहा है कि इससे अच्छा जन्मदिन मैंने कभी सेलिब्रेट नहीं किया.इस बच्चे की मदद से मुझे सुकून मिला है.मैं अपने फैंस,अभिभावक और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देती हूं.’’

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर वायरल

इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करनें वाली गुंजन पन्त (Gunjan Pant) अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “कसाईल बा कमरिया सड़िया” (Kasail Ba Kamriya Sadiya) में धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं.

इस वीडियो सौंग में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) की औन स्क्रीन केमिस्ट्री खूब जम रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ड (Khesari Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के भतीजे का गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज (Yadav Raj) नें लिखा है. संगीत की बात करें तो यह आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया (Jitu Bhojpuriya), अरेंजर कैलाश जी व आशीष वर्मा हैं. इसकी संकल्पना सोनू पाण्डेय (Sonu Pandey) की है और कैमरा की जिम्मेदारी बबलू रीमिक्स, धर्मेंद्र, अली नें निभाई है. इस गाने में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी नीलेश सिंह (Nilesh Singh) नें निभाई है. इसका संपादन संपादक संतोष राणा, चंदन प्रजापति नें व डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है.

इस गाने से पहले एक्ट्रेस गुंजन पन्त (Gunjan Pant) ‘सेटिंग करा के जा’ गाने में काजल राघवानी व खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. भोजपुरी बेल्ट में इस गाने को खूब पसंद किया गया था.
इस Lockdown के बीच सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कई Bhojpuri गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें हाल ही में रिलीज हुए गाने ललकी टिकियवा (Lalki Tikiyawa) को खेसारीलाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें गया है. इसके अलावा हाई हील के सैंडिल, कमर लोड सही ना, केस हाई कोर्ट में जाई, सबेरे साड़ी खुलल रहता जैसे तमाम वीडियो सौंग रिलीज हो चुके हैं. जिसे Lockdown के बीच के बीच बार-बार देखा जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- संभावना का झलका दर्द: ऐसे में कोई बीमार न हो

https://www.youtube.com/watch?v=ZvLBTIv6avY&pbjreload=10

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें