भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह का नए साल में नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. इसमें सह गायक राकेश मिश्रा हैं, जो खुद भी एक मंझे हुए गायक व अभिनेता भी हैं, जिनका पिछले वर्ष एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने की थीम पति–पत्नी के बीच के संवाद पर आधारित है. इस गीत को म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
नए साल में अक्षरा को अपने इस गाने से बेहद उम्मीदें हैं. खुद अक्षरा सिंह कहती हैं, यह गाना सभी की जिंदगी से प्रेरित है. आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आयेगा. मेरी कोशिश होती है कि मैं अपने गानों से स्वस्थ मनोरंजन के साथ सभी लोगों का मनोरंजन करूं और उन्हें सुकून दिलाऊं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक
ऐसे में लोगों का प्यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है. राकेश मिश्रा एक अच्छे कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं. इस गाने में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है."
‘करी ना बलम जी मनमानी’ को अक्षरा सिंह ने राकेश मिश्रा के साथ मिलकर स्वरबद्ध किया है, और दोनों इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इसके गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जोय, डीओपी पंकज सोनी हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई