भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने गीत की लाइन 'कोई ऐसा सगा नहीं है, जिसे तूने ठगा नहीं है' के माध्यम से अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें अक्षरा ने सांकेतिक रूप से अपने विरोधी के दागदार इतिहास की भी चर्चा की है. और तो और अक्षरा ने उसे गिद्ध तक करार दे दिया है.
कुछ साल पहले अक्षरा सिंह की जिंदगी में उनके एक साथ कलाकार की वजह से काफी उथल – पुथल मची थी. यह वह वक्त था, जब वह बेहद परेशानियों से गुजर रहीं थी.तब भी उन्होंने अपने दर्द का इजहार करने के लिए अपने गीतों को जरिया बनाया था. उस दर्द से उबरने के लिए ही उन्होंने गायिकी शुरू की थी और देखते ही देखते वह दर्शकों और श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाती चली गईं.
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर
नतीजा उनके गानो को सभी मीडिया प्लेटफौर्म पर खूब पसंद किया जाने लगा. तभी एक वक्त आया कि अक्षरा के गाने भोजपुरी के चर्चित म्यूजिक चैनल से आउट हो गए.कहा गया कि अक्षरा सिंह को भोजपुरी के कुछ बड़े स्टार ने साजिश के तहत उन म्यूजिक चैनल पर दबाव बनाया.
उसके बाद अक्षरा ने खुद का चैनल बनाया और कई नये चैनलों के लिए एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए. 2020 में जब सभी कोरोनावायरस को अपना मान कर घर में दुबके हुए थे उस वक्त भी अक्षरा सिंह ने बिना रूके खूब काम किया.
इसके बाद लगा कि अक्षरा की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अचानक अक्षरा सिंह अपने नए गाने ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ लेकर आई हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिर से उन्हें किसी ने ठेंस पहुंचाई है. जिसके बाद उन्होंने अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. किस बारे में फिलहाल अक्षरा सिंह ने चुप्पी साध रखी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
- 24 प्रिंट मैगजीन
डिजिटल

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप