फिल्म "स्टूडेंट औफ द ईयर" से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं. उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी ने उनके फैंस की नींदे उड़ाई हुई हैं और खास तौर पर उनकी पर्सनैलिटी लड़कियों के बीच काफी पौपुलर है. उनकी इस डैशिंग पर्सनैलिटी का एक खास कारण है उनका ट्रैंडी फैशन. सिद्धार्थ लेटेस्ट ट्रेंड से हमेशा अप्डेटिड रहते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं तो आइए हम आपको दिखाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के कुछ ऐसे लुक्स जिसे आपको अपनी रूटीन में जरूर ट्राय करना चाहिए.
फेस्टिव लुक...
View this post on Instagram
Festive vibes ✨ #Navratri Stylist- @nikitajaisinghani Photography- @rohit_bhatkar
जैसा कि आप सब जानते हैं कि त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है और अब एक के बाद एक त्योहार मनाने की बारी आ गई है. इसी के चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना एक फेस्टिव लुक हम सब के साथ शेयर किया है जिसमें उन्होने ग्रीन कलर के इंडो वेस्टर्न के साथ व्हाइट कलर की पयजामी पहन रखी है. उनके इंडो वेस्टर्न पर लगा ब्रोच इस लुक पर चार चांद लगा रहा है. इस लुक को आप गरबा नाइट या किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल, आप भी कर सकते हैं फौलो
कैसुअल पार्टी लुक...
View this post on Instagram
Good vibes rolling! #MarjaavaanTrailerLaunch
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल