सभी चाहते है कि आपका घर खूबसूरत दिखें, इसके लिए ना जानें कितनी डेकोरेशन की चीजे हम लगाते है ऐसे में सबसे खूबसूरत चीज है घरों में लगाएं जाने वाले पौधे. जिनसे घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है इतना ही नहीं, घर में शुद्ध वातावरण भी हो जाता है तो अगर आप भी घर की खूबसूरती के लिए पेड़-पौधे लगाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योकि इसमें हम आज ये बताएंगे की आप कौन से और किस प्रकार के पौधे लगाएं, जो आपके घर को शुद्ध और खूबसूरत बना दें. साथ ही घर में साकारत्मक ऊर्जा लाने का काम करें है.

फिकस बेंजामिन (Ficus Benjamina)

फिकस बेंजामिन के पत्ते हमेशा हरे रहते हैं और इनकी डिजाइन बहुत ही अनोखी और आकर्षक होती है. ये पौधे घर के किसी भी कोने में लगाए जाते है. चाहे वो लिविंग रूम हो, डाइनिंग एरिया हो या फिर बेडरूम.फिकस बेंजामिन को कम पानी की ज़रूरत होती है और ये धूप भी बहुत अच्छे से सहन कर लेता है. इसलिए इसकी देखभाल आसान होती है.

अंथूरियम (Anthurium)

अंथूरियम के फूल बेहद कलात्मक और अनोखे होते हैं. इनके लाल, गुलाबी, सफेद या क्रीम रंग के फूल घर में रंग भर देते हैं.  यह आसानी से लग जाने वाला पौधा है और इसे घर के किसी भी कोने में चाहे लिविंग रूम हो या फिर डाइनिंग टेबल पर रखा जा सकता है.

कैलेडियम (Caladium)

कैलेडियम के पत्ते बहुत ही आकर्षक और अनोखे पैटर्न वाले होते हैं. इनके पत्तों पर हल्के गुलाबी, सफ़ेद और हरे रंग के डिजाइन होते हैं.यह एक आसानी से लग जाने वाला पौधा है और इसे घर के किसी भी भाग में रखा जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...