पंजाब इंडस्ट्री के पौपुलर वीडियो डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा अपने सौंग्स और फिल्मों को लेकर हमेशा अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके गानों और लुक्स के दीवाने हैं, यहां तक की यंग लडकों में दाढ़ी (Beard) रखने का ट्रेंड भी परमीश से ही आया है. परमीश वर्मा ने म्यूजिक वीडियो डायरेक्शन के साथ कई हिट सौंग्स और फिल्में भी की हैं. परमीश अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करते रहते है, तो अगर आप भी अपने लुक्स से होना चाहते हैं पौपुलर तो ट्राय करें उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.
1. परमीश वर्मा का कैजुअल लुक…
परमीश वर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक में व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट और ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही उन्होनें ब्राउन कलर के शूज भी पहने हुए हैं. इस कैजुअल लुक में परमीश काफी स्मार्ट नजर आ रहै हैं. आप भी परमीश वर्मा का ये कैजुअल लुक अपनी डेली-रूटीन में जरूर ट्राय कर सकते हैं.
2. मेन इन व्हाइट...
परमीश वर्मा अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. परमीश ने इस आउट-फिट में व्हाइट कलर का प्लेन कुर्ता पयजामा पहना हुआ है जो की उन पर काफी सूट कर रहा है. आप भी परमीश वर्मा का ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या रिलीजियस फंक्शन्स में ट्राय कर सकते हैं.