अक्सर लड़को के ये परेशानी ज़रुर रहती है कि अगर वे किसी लड़की इंप्रेस करे तो कैसे? ये सवाल हमेशा ही बना रहता होगा. आजकल के टाइम वैसे भी लड़के पहले लड़की को चैटिंग से ही इंप्रेस करते है. इसके लिए हमेशा ही उनके मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर कैसे इंप्रेस करें.
तो क्या आप जानते हैं कि एक अच्छी चैटिंग शुरू करने और इसे जारी करने का सही तरीका क्या है? आप किसी लड़की को चैट पर कैसे प्रभावित करते हैं? तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान और प्रभावी टिप्स, जिससे आप चैट के दौरान किसी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं.
1. उसे बात करने दें
चैट के समय ये सबसे जरुरी है कि पहले आप लड़की को अपनी बात कहने दें, उसे ज्यादा से ज्यादा मौका दें. क्योकि अगर आप उसे कुछ कहने पर रोक टोक देते है तो आपकी बात बिगड़ सकती है. तो ऐसा मत कीजिए. इसके बजाय, उसे पूरी तरह से अपनी बात खत्म करने दें.
2. मजेदार विषयों पर बात करें
सबसे ज्यादा ज़रुरी है अगर आप किसी लड़की को फोन पर इंप्रेस कर रहे है. तो हमेशा ध्यान रखे कि आप मजेदार टॉपिक्स पर बात करें. आप उससे उसके पसंदीदा टीवी शो या मजेदार मनोरंजक चीजों के बारे में बात कर सकते हैं या कुछ मजेदार विषयों के बारे में सोच सकते हैं.
इसके अलावा आप ये जानने की कोशिश करें की क्या वे ब्रेव किस्म की लड़की है, क्या उसके शौक रॉक क्लाइम्बिंग या बंजी जंपिंग के है या वो अपना वीकेंड बिस्तर पर चुपके से बिताना पसंद करती है. यदि वह ट्रैवल करना पसंद करती है, तो केवल उन सभी स्थानों के बारे में बात न करें जहां आप गए हैं, इसके बजाय उसे शामिल करें और इस बारे में बात करें कि आप उन सभी स्थानों के बारे में कितने उत्साहित हैं, जिन्हें आप भविष्य में उसके साथ देखना चाहते हैं.
3. धैर्य रखें
अपनी पहली चैट पर किसी लड़की को इंप्रेस करने का सबसे खास तरीका है, कि आप धैर्य रखें. आपके लिए अपने मन की बात कहना भी उतना ही ज़रुरी है, जितना उसके मन की बात सुनना. उसे पूरी तरह खुलने का मौका देना भी महत्वपूर्ण है. हो सकता है कि आप दोनों पहली बार में नर्वस हों, इसलिए उसे जवाब देने के लिए स्पेस और टाइम दें.
4. बहुत ज्यादा घमंड न करें
चैट की शुरुआत में ज्यादातर लड़के अपनी शेकी और घमंड दिखाते है. जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है. वे अपने बारे में झूठ बोलेंगे ताकि सामने वाले पहला इंप्रेशन जबरदस्त हो. यह एक छोटा सा झूठ बाद के वर्षों में बड़ी समस्याओं में बदल सकता है. किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है बाद में परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए ईमानदार रास्ता चुनें. अगर बात आगे बढ़नी ही है, तो आपके सच से भी बढ़ेगी और आपका रिश्ता बिना कुछ किए ही खिल उठेगा.