हर साल वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टैडी डे मनाया जाता है. यह एक बियर यानी भालू का प्यारा सा खिलौना होता है, जो हर जवान लड़की को इंप्रैस करने का हुनर जानता है. रोमांस में खोए जोड़ों को अगर अपने प्यार को और ज्यादा मजबूत करना है, तो उन्हें एकदूसरे को गिफ्ट देने चाहिए. लड़कियों को तो वैसे भी गिफ्ट बड़े पसंद होते हैं, जिन में टैडी को अगर नंबर वन गिफ्ट कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. यही वजह है कि वैलेंटाइन वीक में एक दिन टैडी डे के रूप में मनाया जाता है.

अगर कीमत और टैडी के साइज की बात करें तो यह अलगअलग हो सकते हैं. किसी लड़की को छोटा सा क्यूट टैडी पसंद आता है तो किसी लड़की को भरभरकम गोलूमोलू सा. ये सड़क किनारे भी मिल जाते हैं और बड़े महंगे शोरूम में भी. पिंक, ब्राउन, ब्लैक, व्हाइट, स्काई ब्लू और भी न जाने कितने कलर के टैडी बियर बाजार में मिल जाएंगे, जिन में से अपनी पसंद का टैडी बियर खरीदें और टैडी डे पर गिफ्ट करें.

बेचने वालों की भी चांदी

टैडी डे पर टैडी बियर की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आमतौर पर 4-5 टैडी बियर बिकते हैं तो इस दिन 20-25 तक बिक जाते हैं. इतना ही नहीं, अब तो टैडी बियर को ध्यान में रख कर बहुत से दूसरे सामान भी बाजार में बिकने लगे हैं, जैसे चौकलेट, केक, कपड़े, शू और भी न जाने क्याक्या.

बंद कमरे में या एकांत जगह पर जवां दिलों को धड़काने के लिए बहुत सी कंपनियों ने लड़कियों के लिए टैडी बियर थीम पर ऐसे सैक्सी कपड़े बनाने शुरू कर दिए हैं, जो उन्हें नजदीक लाने में अच्छा रोल निभाते हैं, जैसे कंवैंशनल टैडी, बौडी ब्रिफर टैडी, फैशन टौप टैडी, बैकलैस टैडी आदि, जिन्हें पहन कर आप का रोमांस और ज्यादा बढ़ जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...