वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी कि 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. यह वीक ही प्यार करने का वीक होता है, जहां रोमांस करने वाले टेडी बीयर से इस डे को सेलिब्रेट करते हैं. कई लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं. ऐसे में टेडी डे के मौके पर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या जिस लड़की को वे पसंद करते हैं, टेडी बियर तोहफे में देकर इम्प्रेस करते हैं. इसके अलावा टेडी बियर काफी क्यूट और मुलायम तोहफा होता है.

प्यार के रिश्ते में छोटी छोटी चीजें इसी क्यूटनेस को बनाए रख सकती हैं. रिश्ते में नीरसता न रहे, इसके लिए कपल टेडी बियर डे मनाते हैं. बाजार में कई तरह के टेडी बियर हैं. टेडी बियर के टाइप भी देने वाले की भावना को व्यक्त कर सकते हैं. जैसे गुलाबी या पीला टेडी बियर दोस्ती और पसंद का प्रतीक होता है. इतना ही नहीं, जो लोग टेडी देकर विश नहीं कर सकते है, वे अक्सर अपना प्यार बातों और शायरी से जाहिर करते हैं. ऐसे ही आपके लिए कुछ खास शायरी लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने चाहने वालों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

  1. कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं
    कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं
    बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
    जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं!
  2. आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
    कैसे बताए उन्हें,
    हमें तो हर टेडी में सिर्फ
    वे ही नजर आते हैं!
    हैप्पी टेडी डे डियर !
  3. भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से रखना,
    मोहब्बत अगर हो तुम्हें भी, तो भेज देना तुम एक टेडी मुझे भी.
  4. मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद,
    तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले.
  5. टेडी डे का मौका है, फिर क्यों आपने खुद को रोका है
    जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,
    इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.
  6. मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना
    इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार
    हम जब भी होते हैं आपसे दूर
    तो यही आपके साथ होता है.
  7. टेडी-टेडी पास तो आओ,
    उनको भी अपने साथ ले आओ,
    बैठे हैं हम तन्हा कब से,
    उनको हमारी याद दिलाओ.
  8. सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
    मैं क्या मेरा दिल क्या, मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!
    Happy Teddy Day!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...