खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को जिन दो संदिग्धों की फोटो देकर ‘नजर’ रखने को कहा था, पुलिस ने जोश में आकर उसका सारा ‘नजारा’ दिखा दिया. क्योंकि खुफियां ऐजेंसियों ने इंटरनली अलर्ट के लिए कहा था. पुलिस ने सारी जगह पोस्टर चिपकवा दिए. जब खिंचाई हुई तो पुलिस ने सोमवार रात में चिपके हुए पोस्टर छुड़ाए, साफ कराए और उसकी लिखित रिपोर्ट बनाकर भेजी है.

पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर अचानक ही शहर भर में पोस्टर चिपकवाए. खासकर पहाड़गंज के इलाके में चप्पे-चप्पे पर ये फोटो रातोंरात चिपकवा दिए. उसमें दिखाई दे रहे दो युवकों को पाकिस्तानी आतंकवादी बताया, लोगों से चौकन्ना रहने की अपील की, दिल्ली में घुस आने होने की आशंका जताई. साथ ही दोनों के देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए नंबर भी जारी कर दिया. मगर पोस्टर में दिख रहे दोनों युवकों के बारे में नया खुलासा होते ही दिल्ली पुलिस अब बैकफुट पर आ गई है. दिल्ली पुलिस की इस हड़बड़ी को लेकर खिचाईं भी हो रही है.

सूत्रों का कहना है कि दरअसल, इंडियन व इंटरनैशनल नंबरों से ऑपरेट हो रहे वॉट्सऐप ग्रुप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर खुफिया एजेंसियां निगरानी रखती हैं. इस तस्वीर पर नजर पड़ी, जिसमें दोनों युवक उर्दू में लिखे एक माइलस्टोन पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसमें दिल्ली 360 किलोमीटर और फिरोजपुर 9 किलोमीटर लिखा हुआ था.

दिल्ली का नाम लिखा होने की वजह से खुफियां एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को तस्वीर जारी करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा. साथ ही दिल्ली पुलिस में इंटरनली अलर्ट एडवाइजरी जारी करने को कहा गया था. इसी कड़ी में पीएचक्यू से सेंट्रल डिस्ट्रक्ट को इंटरनली मैसेज भेजा गया. \मगर आतंकवादियों के खिलाफ कुछ ज्यादा ही हाई अलर्ट मोड में आते हुए पुलिस ने जोश में पोस्टर बनवाकर होटलों, गेस्ट हाउसों व जगह जगह चिपकवा दिए. सावधान रहने की चेतावनी दी गई और किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पहाड़गंज पुलिस से संपर्क करने की अपील भी की गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...