बात 7 फरवरी, 2019 की है. मथुरा जिले के बरसाना थाने में किसी ने सुबह 7 बजे फोन
कर के सूचना दी कि बरसाना-छाता मार्ग पर आजनौख गांव के पास एक कार जली हुई हालत में खड़ी है.
सूचना मिलते ही बरसाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जली हुई कार का निरीक्षण किया तो उस में 2 आदमियों की लाशें मिलीं. वह मारुति की ईको कार थी, उस के 2 पहिए सड़क पर थे जबकि 2 फुटपाथ पर. थानाप्रभारी ने यह सूचना एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को दे दी. मामला गंभीर था, इसलिए एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर फोरैंसिक टीम को भी बुला लिया गया.
जांच में एक शव कार के बाहर खिड़की के पास पड़ा मिला और दूसरा अंदर ड्राइविंग सीट और पीछे की सीट पर. दोनों शव कंकाल मात्र थे. पुलिस ने अनुमान लगाया कि कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. दोनों शव इतनी बुरी तरह से जले हुए थे कि उन की शिनाख्त तक नहीं हो सकी. अलबत्ता कार में एक जला हुआ पर्स जरूर मिला, जिस में एक अधजला फोटो था. पुलिस ने जरूरी काररवाई कर के लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. लाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने इस की सूचना सीमावर्ती जिले की पुलिस को दे दी.

ये भी पढ़ें -  रोहित शेखर हत्याकांड न मिला प्यार न मिली दौलत

अगले दिन अखबारों में जब कार में 2 जली हुई लाशें मिलने का समाचार छपा तो हरियाणा के जिला पलवल के हथीन थाने की पुलिस टीम बरसाना पहुंच गई. हथीन पुलिस ने बताया कि 4 युवक मंडकोला से कार से गोवर्धन आए थे, वे अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं.
उन्होंने जब कार नंबर बताया तो जांच में कार वही निकली, जिस में 2 लाशें जली हालत में मिली थीं. अब सवाल यह उठा कि जब कार में 4 युवक लालाराम, लेखन, रोहताश और कुंवरपाल आए थे तो 2 कहां चले गए. यह भी पता नहीं था कि जो 2 लाशें जली हालत में मिली थीं, वे किसकिस की थीं. यह जानकारी भी मिली कि लालाराम और रोहताश घर से डेढ़ लाख रुपए ले कर निकले थे.
हथीन पुलिस ने छाता पुलिस को मारुति ईको कार के मालिक लालाराम का फोन नंबर दिया. उस का फोन नंबर स्विच्ड औफ आ रहा था. बरसाना पुलिस ने वह नंबर सर्विलांस पर लगा दिया. जैसे ही उस ने अपना मोबाइल औन किया तो कालडिटेल्स और लोकेशन के आधार पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
थाने ला कर पुलिस ने जब उस से सख्ती से पूछताछ की तो उस ने सारी सच्चाई बता दी. उस ने बताया कि उस ने ही अपने दोस्त रोहताश के साथ मिल कर लेखन और कुंवरपाल को साजिशन कार में जला कर मार डाला. कार से मिले जले हुए पर्स में जो फोटो था, वह लेखन का था. उस ने उन की हत्या की जो कहानी बताई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली निकली—

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...