कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इशहाक ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को बताया कि उस ने अपनी बेटी नसरीन की शादी रिसिया थाने के गांव ईटकौरी निवासी सादिक अली के बेटे रियाज अली के साथ की थी. रियाज अली और उस का परिवार मेरी बेटी को बहुत परेशान करता था. उस को मारतेपीटते भी थे और भूखाप्यासा भी रखते थे. कभीकभी वह उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते थे. यह सब रियाज इसलिए करता था ताकि नसरीन से उस का पीछा छूट जाए.

दरअसल रियाज अली किसी दूसरी युवती से मोहब्बत करने लगा था. वह नसरीन से पीछा छुड़ा कर उस से शादी करना चाहता था. लेकिन नसरीन यातना सहने के बावजूद शौहर का साथ नहीं छोड़ना चाहती थी.

पिछले 3 साल से रियाज अली सउदी अरब में नौकरी कर रहा है. वह जब भी आता है नसरीन को मारतापीटता है और तलाक देने को कहता है. लेकिन नसरीन इस के लिए राजी नहीं थी. नसरीन की सास साजिया और ससुर सादिक अली अपने बेटे का ही साथ देते थे और नसरीन को प्रताडि़त करते थे. नसरीन कभी मायके में तो कभी ससुराल में रहती.

5 मार्च की सुबह रियाज अली का सउदी अरब से फोन आया कि अब्बा जान की तबीयत खराब है. मेराज को भेज रहा हूं, फौरन उस के साथ चली आओ. फोन पर बात होने के बाद नसरीन ससुराल जाने को तैयार हो गई. दोपहर बाद मेराज आया और नसरीन को मोटर साइकिल पर बैठा कर अपने साथ ले गया.

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलर से ऐसे बचें

लगभग 5 बजे नसरीन ने अपनी छोटी बहन राजदा खातून को फोन पर बताया कि वह ससुराल पहुंच गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...