कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रामपुरा कोटा का सब से चर्चित और हलचल वाला इलाका है. अनेक गलीकूचों से घिरा हुआ रामपुरा सिर्फ
रिहायशी क्षेत्र ही नहीं है, बल्कि शहर का सब से बड़ा व्यावसायिक केंद्र भी है. मशहूर कोटा डोरिया साडि़यों से लकदक दुकानें, सर्राफों की अटूट गद्दियों के अलावा स्कूलों और कोतवाली होेने के कारण यहां हरदम लोगों की रेलपेल बनी रहती है.

सर्राफा व्यवसायी अजय जैन अपनी पत्नी संजना जैन और 15 वर्षीय बेटी परिधि के साथ रामपुरा की शनि मंदिर गली में अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे. नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली परिधि ने कोटा का बड़ा कोचिंग संस्थान जौइन कर रखा था. लेकिन अच्छी तैयारी के लिए बजाजखाने में रहने वाले गौरव जैन के यहां भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी.

गौरव तथा परिधि के परिवारों में घनिष्ठता थी. गौरव भी पूरी तरह भरोसेमंद और परिवार के सदस्य की तरह था. ऐसे में किशोरावस्था के नाजुक दौर से गुजर रही बेटी को गौरव के पास ट्यूशन के लिए भेजने में अजय जैन दंपत्ति को कोई आपत्ति नहीं थी.

13 फरवरी, 2022 को रविवार होने के कारण ट्यूशन की छुट्टी थी. लेकिन गौरव जैन ने परिधि की मां को एक्स्ट्रा क्लास का हवाला देते हुए परिधि को ट्यूशन के लिए भेजने का आग्रह किया. किंतु संजना ने कहा, ‘‘परिधि की तबियत ठीक नहीं है, ऐसे में उस का ट्यूशन पर आना संभव नहीं है.’’
लेकिन गौरव ने यह कह कर संजना को निरुत्तर कर दिया कि सोमवार को उस का पेपर है. ऐसे में नुकसान परिधि को ही होगा. हालांकि बेटी की नासाज तबियत के कारण संजना उसे भेजने को तैयार नहीं थी. लेकिन गौरव का फिर फोन आया तो परिधि ने भी जाने का मन बना लिया. गौरव ने कहा कि परिधि 11 बजे तक हर हाल में ट्यूशन पर पहुंच जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...