सनी लियोन भले ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल उतना नहीं जीत पा रही हों, लेकिन वो मेहनत कर रही हैं और इस इंडस्ट्री में बहुत ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें पहले एक्टिंग नहीं आती थी पर अब आती है. सनी लियोन भी शायद उस लिस्ट में जल्द शुमार हो जाएं, क्योंकि वो मेहनती हैं और अपने काम की कद्र करती हैं. लेकिन हाल ही में एक चर्चित वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सनी लियोन ने कहा कि बॉलीवुड उनके साथ जबरदस्ती किए जा रहा है. देखिए उनके सबसे बोल्ड और सच्चे स्टेटमेंट.

बॉलीवुड ने डाला प्रेशर

बॉलीवुड उन पर प्रेशर डाल रहा है कि वो अपने एडल्ट इंडस्ट्री और उससे जुड़ी बातों के बारे में बिल्कुल बात ना करें. ये उस बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा है जो एडल्ट कन्टेन्ट परोसता जरूर है पर उसके बारे में बात नहीं करना चाहता!

बॉलीवुड ने किया है अलग

मुझे अभी भी बॉलीवुड में ऐसे ट्रीट किया जाता है जैसे मैं कोई अजनबी दुनिया से आई हूं. खुद के दोस्त परिवार ने भी एक समय पर साथ छोड़ दिया.

लोग एक पॉर्न स्टार को जानते हैं

लोग मुझे जानते ही नहीं है. वो केवल पॉर्न स्टार सनी लियोन या फिर एक्टर सनी लियोन को जानना चाहते हैं.

मैं बिल्कुल अलग हूं

कोई ये मानने को तैयार ही नहीं कि एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने वाली लड़की को किताबें पढ़ना या मज़ाकिया और बचकाना होना अच्छा लग सकता है.

मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता

अगर मैं हर बात जो लोग मेरे बारे में बोल रहे हैं उस पर ध्यान देने लगती तो आज यहां नहीं होती…जहां हूं.

मेरे पास बिज़नेस प्लान था और दिमाग भी

मेरे पास एक बिज़नेस प्लान था और एक दिमाग था पैसे कमाने का, शोहरत पाने का. मैंने वो प्लान पर अमल किया. इसमें गलत क्या है.

मीडिया मुझे गिरा देता है

जब भी मैं कुछ अच्छा करती हूं और सोचती हूं कि दो कदम आगे बढ़ गई…कोई ना कोई कुछ ना कुछ ऐसा लिख देता  है कि मैं फिर गिर जाती हूं.

मुझे मेरे काम से कोई शर्म नहीं

जिस काम ने मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को उसकी पहचान देने में मुझे कोई शर्म नहीं है.

एडल्ट इंडस्ट्री हर जगह होती है

अगर कोई पॉर्न स्टार है तो एक एडल्ट इंडस्ट्री भी हो गई. और कोई भी इंडस्ट्री बिना खरीदार के तो नहीं चल सकती….तो कैसी शर्म. मैं बता के करती हूं कोई बिना बताए!

हर किसी का वन नाईट स्टैंड है

हर किसी का वन नाइट स्टैंड होता है और अगर इस नाम की फिल्म बन रही है तो इतना हंगामा क्यों है.

करारा जवाब सारी औरतों को

सनी लियोन ने कहा था – लेडीज़ मैं आपके हसबैंड को नहीं पाना चाहती हूं, मेरे पास खुद का हसबैंड है.

काम करने में शर्म

मैं जानती हूं कि इंडस्ट्री में कई ऐसे मेल एक्टर हैं जो मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने में झिझकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...