बिग बौस सीजन 11 में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट सपना चौधरी के इस शो के जरिए न सिर्फ धीरे धीरे कई रूप सामने आ रहे हैं बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने शो के दौरान साथी कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा को अपने जीवन के कई किस्से बयां किए.

हालांकि प्रियंक वीकेंड पर शो से निकाले जा चुके हैं. सपना के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने उस दौर को बयां कर रही हैं, जिसके बारे में हम सभी अंजान हैं. वीडियो में प्रियंक और सपना किचिन में हैं. सपना रोटियां सेक रही हैं वहीं प्रियंक उनकी सहायता करते हुए उनके परिवार के बारे में पूछ रहे हैं. प्रियंक ने सपना से पूछा कि उनके घर में कौन-कौन है.

सपना ने बताया कि उनके घर में दो बहन और एक भाई है. बहन उनसे बड़ी है और भाई उनका उनसे 4 साल छोटा 19 साल का है. सपना ने बताया कि उनका भाई बहुत केयरिंग है. सपना की एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो गई है और उनके 2 बच्चें हैं. उनकी बहन की दो शादी हुई हैं लेकिन दोनों ने उनके बहन को धोखा दिया है.

लिहाजा अपनी बहन के दर्द को देखकर ही सपना लड़कों से दूर रहती हैं. सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि उन्हें लड़कों पर जरा भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि लड़के हरामजादे होते हैं हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सभी एक से नहीं होते. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल टाइम में भी दोस्त नहीं थे. वे लास्ट बेंच पर बैठती थीं. उन्होंने बताया कि उनको बचपन से ही पैसों से प्यार रहा है बजाए लवर बौय के.

इसी दौरान सपना ने ये भी बताया कि कैसे वे डांसिंग और सिंगिंग के शोज करने लगीं. सपना ने प्रियंक को बताया कि जब वे 13 साल की थीं तब उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिंदा रहते पिता काफी बीमार रहते थे, जिनकी बीमारी का करीब 8 साल तक इलाज चला. पिता के इलाज में सपना की मां ने लोगों से न सिर्फ पैसा उधार लिया उनका घर तक गिरवी रख गया था. प्रियंक ने पूछा कि पापा की डेथ कैसे हो गई थी, जिसके जवाब में सपना ने बताया कि पापा ने शराब पीनी शुरु कर दी थी.

पापा की तारीफ ने सपना ने बताया कि वे कभी अपने परिवार वालों से मारपीट नहीं करते थे. लिहाजा बाद में सपना ने बताया कि उन्होंने पापा के जाने के बाद 2009 की जनवरी से शो करने शुरू कर दिए. तब वे क्लास 9 में पड़ती थीं. वे दिन में स्कूल जाती थीं और रात को शो करती थी. टीचर ने उन्हें कभी डाटा नहीं. इसके बाद धीरे-धीरे सपना की लोकप्रियता बढ़ने लगी थी.

सपना ने बताया कि उनके अंदर एक मुकाम हासिल करने की प्रेरणा उनकी मां से आई. सपना ये भी बताया कि उनके पापा-मम्मी की लव मैरिज हुई थी. उन्होंने बताया कि उस दौर में मम्मी उनकी बेहद खूबसूरत थीं, इसलिए उनके पापा उन पर फिदा हो गए थे और बाद भागकर लव मैरिज की. वहीं सपना प्यार मोहब्बत के मामले में बिल्कुल पीछे हैं. हालांकि इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनका घर से पास ही दोस्त है, जिसे वे प्यार से सेक्सी कहकर बुलाती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...