बौलीवुड के ‘शोमैन’ यानी राज कपूर एक मल्टि टैलेंटेड और बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे. भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक राज कपूर ने अपने काम के ज़रिए आने वाली पीढ़ी को खूब प्रेरित किया है. फिल्म में अभिनय के अलावा वो फिल्मों के निर्माता और निर्देशक भी रह चुके है. बौलीवुड के पहले परिवार की दूसरी पीढ़ी के सदस्य राज कपूर ने क्वालिटी सिनेमा का निर्माण किया था.

आज हम आपको बताने जा रहे है उनकी दस अनसुनी कहानियां जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

राज कपूर ने करियर की शुरुआत एक क्लैपर ब्वाय के तौर पर की थी. 1943 में अभिनेता केदार शर्मा जब फिल्म ‘विषकन्या’ के लिए शूटिंग कर रहे थे तब राज कपूर को उनके क्लोज़अप शौट के लिए क्लैप करना था. केदार शौट के लिए नकली दाढ़ी लगाए हुए थे लेकिन राज कपूर ने उनके मुंह के बहुत पास क्लैपबोर्ड ऐसे बजाया कि उनकी दाढ़ी ही निकल गई. शर्मा ने इस गुस्ताखी के लिए पूरी यूनिट के सामने कपूर को एक थप्पड़ जड़ दिया.

राज कपूर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 1935 में फिल्म ‘इंकलाब’ में एक बाल कलाकार के रूप में रखा था. उनको बड़ा ब्रेक 12 वर्षों बाद फिल्म ‘नील कमल’ से मिला जिसमें मधुबाला उनकी सह-अभिनेत्री थीं

‘राज’ तीनों कपूर भाईयों में इस्तेमाल किया जाता है. राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है. शम्मी का पूरा नाम शमशेर राज कपूर और शशि का पूरा नाम बलबीर राज कपूर है.

बहुत कम लोग जानते हैं कि राज कपूर संगीत के खूब शौकीन और जानकार थे. उनको संगीत की अच्छी समझ थी और यहां तक कि वो अभिनेता बनने से पहले एक संगीतकार बनना चाहते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...