मौन्ट्रियल में दुनिया के किन महारथी स्टैंडअप कौमेडियन से वीर दास मुकाबला करने जा रहे हैं?

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता, लेखक व स्टैंड अप कौमेडियन वीर दास आए दिन लोगों को आश्चर्य चकित करते रहते हैं.वह पहले ऐसे स्टैंड अप कौमेडियन हैं,जिनके नेटफ्लिक्स पर अपने एक नही बल्कि दो ओरिजनल शो प्रसारित हो रहे हैं.यह उपलब्धि अब तक भारत में किसी भी दूसरे कौमेडियन को हासिल नही हुई है.अपने स्टैंड अप एक्ट ‘द बोर्डिंग’के साथ 6 महाद्वीपों के 20 देशों की यात्रा करने के साथ दास अब जुलाई माह में वो ‘जस्ट फौर लाफ्स फेस्टिवल’ के लिए मौन्ट्रियल जा रहे हैं.‘‘जस्ट फौर लाफ्स’’मौन्ट्रियल में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा और कमाल का कौमेडी फेस्टिवल है.मौन्ट्रियल शहर को भी दुनिया का सबसे मजेदार शहर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में इतनी हौट है ‘प्यार का पंचनामा’ की ये हीरोइन

वीर दास को ‘जस्ट फौर लाफ्स’’ टीम ने पहली बार अपने स्किट के प्रदर्षन करने के लिए आमंत्रित किया है.वीर दास 25 जुलाई को अपने दर्षकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं.‘जस्ट फौर लाफ्स फेस्टिवल’में हंसी बिखेरने के लिए विशव के सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष हास्य कलाकारों को बुलाया जाता है.इस साल वीर दास हौलीवुड के स्टार और शीर्ष कौमेडियन अभिनेता मैडलर, टे्लर नोआ, अजीज अंसारी, होवी मंडल,हसन मिन्हाज,रषैल ब्लू जैसे कई अन्य लोगों के साथ मंच साझा करेंगें.इस बेहतरीन शाम को इतने बडे़ मंच पर वीर दास अपने दर्शकों से रूबरू होंगे और इससे उनके हिस्से एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...