Zee Tv  के सुपरहिट सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' 2022 के विनर का नाम सामने आ चुका है. बीती रात 'सारेगामापा' के फिनाले का आयोजन किया गया था. सबसे ज्यादा वोट्स के साथ बंगाल की नीलांजना रे को इस सिंगिंग शो का विनर घोषित किया गया. नीलांजना रे शुरुआत से ही अपनी सुरीली आवाज़ से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही.


सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' की विनर बनने के बाद नीलांजना रे का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है.
फिनाले में राजश्री बाग और शरद शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ कर नीलांजना ने यह ट्रॉफी अपने नाम की. राजश्री बाग और शरद शर्मा इस सीजन के पहले और दूसरे रनर अप रहे.फिनाले में नीलांजना रे को शो की चमचमाती ट्रॉफी और 10 लाख रुपए दिए गए हैं.

नीलांजना रे ट्रॉफी हासिल करके बहुत खुश हैं. एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया करते हुई कहा 'ये पर मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगी. मैं अपने फैंस की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. मैं लोगों का दिल जीतना चाहती थी. मैं ये काम करने में कामयाब रही. 'सारेगामापा' की विनर बनना तो मेरे लिए एक बोनस है. शो के दौरान अपने जज और मेंटोर से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. शो की टीम अब मेरे परिवार का हिस्सा बन चुकी है. मुझे एक मौका देने के लिए मैं Zee Tv का धन्यवाद कहना चाहती हूं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...