बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान है जिससे लेकर वह इन दिनों चर्चा में बनी हुई है इतना ही नही, राखी ने टमाटर के बढते के दामों पर भी चुटकी ली है और बताया है कि वह अब घर पर टमाटर के पौधे उगाएंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि राखी सावंत ने अपने बयान में कहा कि आप सबको मिलकर राखी स्वयंवर पार्ट 2 शुरु करवाना है कौन राखी सावंत के बच्चों का पिता बनना चाहेगा? मैं मां बनना चाहती हूं और अब मैं ऐसा पार्टनर तलाश कर रही हूं.जो मेरे बच्चों का पिता बनना चाहे. तो चलो एक नया कान्टेस्ट शुरु करते है. इन सब बातों के अलावा राखी ने टमाटर के दामों पर चुटकी ली है.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने टमाटर के बढ़ते दामो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे है उससे देखते हुए मैं अपने घर पर टमाटर का पौधा लगाऊंगी और उसी के टमाटर तोड़कर खाऊंगी.बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत एक फोटोग्राफर से कहती हुई नजर आ रही है कि रोज आकर मेरा टमाटर का पौधा चेक करते रहना कि कितने टमाटर उगे है. बाद में एक मीडिया पर्सन ने चुटकी लेते हुए कहा कि- आप टमाटर बेच मत देना.
लंकी सिंह को लेकर भी बोली राखी
मीडिया ने राखी से लंकी सिंह के बारे में भी बातचीत की है. उनसे कई सवाल किए गए. लेकिन राखी सावंत ने कहा कि आप मुझसे लंकी सिंह के बारे में ना पूछे. वह मीडिया में नही आना चाहते है. वह बहुत अच्छे इंसान है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते है. इसलिए अब मैं लंकी सिंह के बारे में और बात नहीं करना चाहूंगी.बता दें, कि राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और लकी एक-दूसरे के काफी क्लोज है.