गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आएगा . विराट सवी और विनायक दोनों के लिए अपने पिता के कर्तव्यों को पूरा कर रहा है. बच्चों, सवी और विनायक को शो गुम है किसी के प्यार में पेश किया गया था. दो बच्चों ने सई,विराट और पाखी के जीवन को बदल दिया है. जहां विराट दोनों बच्चों के लिए वहां रहना चाहता है, वही दोनों महिलाएं एक ही बात को लेकर बंटी हुई है. और अब पाखी की असुरक्षा का भाव उस पर भारी पड़ रहा है. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में पाखी विराट और सई पर जमकर बरसेगी.
View this post on Instagram
विराट पर भड़केगी पाखी:
पाखी बेचैन हो जाएगी जब वह विराट तक नहीं पहुंच पाएगी. बाद वाला कुछ समय सई के घर पर अपना प्रोजेक्ट कर रहा है. पाखी और मोहित एक बैठक में भाग ले रहे थे, जबकि विराट उनके प्रोजेक्ट में बच्चों की मदद कर रहे है. जब मीटिंग खत्म हो जाती है तो पाखी विराट के संपर्क करने की कोशिश करती है, हालंकि ऐसा कुछ लगता है की कोई नेटवर्क समस्या है. जब पाखी घर पहुंचती है, तो वह विराट का संदेश पढ़ती है जिसमे सवी के बीमार पड़ने पर उसे सई के यहां रहने की सूचना दी जाती है.
View this post on Instagram
पाखी हुई नाराज:
पाखी, विराट को ढूंढते हुए सई के घर पहुंच जाती है. वह चिंतित हो जाती है और सई और विराट के बीच एक परिदृश्य की कल्पना करने लगती है. बाद में, जब पाखी सई के घर पहुंचती है, तो वह विराट को बानियान और तौलिया में देखकर चौक जाती है और उसे डांटने लगती है. जब सई उसे विश्वास दिलाती है की जैसा वह सोच रही है वैसा कुछ नहीं हुआ, पाखी भी उस पर भड़क जाती है. विराट ने उसे थप्पड़ मारा और सच्चाई का खुलासा किया. हालंकि बाद वाला हर बात के लिए सवी को दोषी ठहरती है. इस शो में हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोरते है.