ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो देखने वालों के लिए अब खुशखबरी है कि लोगों का पसंदीदा शो बिग बौस सीजन 3 जल्द आने वाला है. हाल ही में बिग बौस ओटीटी सीजन 3 का मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है. इस प्रोमो में शो के पुराने सीजन की कई मजोदार यादें दिखाई गई है. जिसमें कंटेस्टेंट लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे है. वही, टीजर में एक बड़ा हिंट दिया है कि शो के होस्ट इस बार सलमान नहीं बल्कि अनिल कपूर होंगे.
View this post on Instagram
टीवी का कौन्ट्रोवर्शियल शो बिग बौस सीजन 3 दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आ रहा है इस शो के दो सीजन आ चुके है अब तीसरा सीजन आने वाला है. जिसका होस्ट कौन होगा ये अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन टीजर से साफ की इस बार सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे, खबरों की मानें तो शो के लिए संजय दत्त, करण जौहर, अनिल कपूर के नाम सामने आ रहे है.
शो के इस टीजर के कैप्शन में लिखा गया है, कि ‘ये सीजन होगा खास, एकदम झक्कास.’ वहीं प्रोमो के दौरान बिग बॉस अपनी आवाज में कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘ये फाइट भूल जाओगे, ये लव स्टोरी भूल जाओगे, ये वायरल मोमेंट सब भूल जाओगे. बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देखकर बाकी सब भूल जाओगे. क्योंकि ये सीजन होगा खास. एकदम झक्कास.’ अब लोग ऐसी उम्मीद जताने लगे हैं कि इस सीजन को सलमान की जगह अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं, क्योंकि ‘झक्कास’ अनिल कपूर का खास डायलॉग माना जाता रहा है. अब होस्ट को लेकर लोगों के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.
अब इस टीजर को देख लोग अलगअलग कमेंट करते दिख रहे है. एक ने कहा है, ‘अगर ये सच है कि होस्ट के लिए सलमान की जगह अनिल कपूर होंगे तो समझ लीजिए कि ये शो ऑडियंस को एक वीक भी रोक नहीं पाएगा. क्योंकि सलमान और उनके होस्ट करने का तरीका मजेदार होता है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा अनिल कपूर कर सकते हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘नए सीजन के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन सलमान इस शो के OG हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई भी रिप्लेस कर सकता है.’
View this post on Instagram
एक दूसरे यजर ने कहा, ‘बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं इसे लेकर, लेकिन अनिल कपूर क्यों, मेरा मतलब है अनिल कपूर क्यों होस्ट करेंगे? मुझे तो सलमान ही चाहिए.’ एक अन्य ने कहा- अनिल कपूर शो होस्ट करेंगे ये अच्छी बात है, लेकिन सलमान खान के बिना इस शो का कोई मतलब ही नहीं. अब देखना ये होगा कि बिग बौस ओटीटी का होस्ट कौन होगा.