इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में सितारे अपना खूब जलवा बिखेर रहे हैं हर बार की तरह कान्स 2024 हौलीवुड और बौलीवुड दोनों के लिए रंगमंच भरा रहा है. जहां एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेसेस में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही हैं. ऐसे ही कान्स में डेब्यू करने पहुंची शोभिता धुलिपाला भी शिरकत करती हुई नजर आई. जहां उनकी ड्रेस सुनील शेट्टी की बेटी से मैच करती हुई नजर आई.
View this post on Instagram
जी हां, रेड कार्पेट पर हसीनाओं ने खूबसूरती की लहर बहा दी. जहां कभी एक साल पहले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी नजर आई थीं. लेकिन अब जैसा लुक अथिया ने कैरी किया था, वैसा ही शोभिता ने इस साल कैरी किया है. दोनों एक्ट्रेस की ड्रेस कपेंयर की जा रही है. हालांकि, शोभिता ने जिस अंदाज से अपने आउटफिट को पहना है, उसकी तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है.
एक लग्जरी आइसक्रीम ब्रांड को प्रमोट करने कान्स पहुंची शोभिता ने गाउन या किसी ड्रेस की बजाए जंपसूट पहना सही समझा. वह पर्पल और पिंक कलर के जंपसूट में नजर आईं. जिस पर सेक्विन सितारों से डीटेलिंग की गई थी. इसी जंपसूट में अथिया को लास्ट ईयर लैक्मे फैशन वीक में वॉक करते हुए देखा गया था. जिन्हें फेमस डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा ने ही डिजाइन किया है. इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 1.8 लाख रुपये है.
View this post on Instagram
शोभिता का ये ब्लिंगी जंपसूट उनके लुक में भी ब्लिंग लेकर आ रहा था. जिसे एक्ट्रेस ने शानदार तरीके से स्टाइल किया.हालांकि, उनका लुक बहुत हद तक अथिया के जैसा ही था. डीप वी नेकलाइन वाले इस जंपसूट को स्लीवलेस रखते हुए दोनों शोल्डर से नेट की ट्रेल दी गई, जो फ्लोर तक टच हो रही थी. वहीं, पैंट को बेल बॉटम स्टाइल में बनाया गया. जिसके आखिर में फ्लेयर्स डाली गई. पैंट को क्रॉप टॉप से एक सर्कुल डिजाइन की मदद से अटैच किया गया था.