रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. फिलहाल कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान खतरों का सामना कर रहे हैं. इन सबके बीच इस शो के कंटेस्टेंट फैंस से हर अपडेट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. वहीं शो के 14 प्रतियोगियों में से हाल ही में रोहित रॉय, अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा स्टंट करते समय घायल होने के कारण चर्चा में थे. अब खबर आ रही है कि नायरा बनर्जी को भी स्टंट के दौरान चोट लग गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nyrraa M Banerji (@nyra_banerjee)

दरअसल, नायरा एम बनर्जी ने पानी वाला एक स्टंट परफॉर्म किया. इसी दौरान उनको चोट लग गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नायरा एक नाव पर थी और स्टंट के लिए उनको एक छोर से दूसरे छोर पर जाना था. लेकिन इस बीच काफी बैरियर्स थे, जिनको उन्हें पार करना था.इस वक्त उन्होंने कोई भी सेफ्टी पैड्स नहीं पहने थे. न ही लंबे मोजे और न ही घुटने पर कोई बैंड.नतीजतन, उनके घुटनों पर भयंकर चोट लगी और उस निशान की तस्वीर एक्ट्रेस ने साझा की.

नायरा एम बनर्जी को एक वाटर बेस्ड स्टंट करने के दौरान चोट लग गई है.  कथित तौर पर, नायरा एक बोट पर थी और स्टंट को पूरा करने लिए उन्हें कई मुश्किलों को पार करना था. एक्ट्रेस ने इस दौरान नीपैड या लंबे मोजे नहीं पहने थे और इस वजह से वे चोटिल हो गईं लगी हालांकि, इससे उनके जोश में कोई कमी नहीं आई और एक्ट्रेस ने अपना स्टंट पूरा करके ही दम लिया, उनके डेडीकेशन और फ्लैक्सीबिलिटी की उनके को-कंटेस्टेंट ने भी तारीफ की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...