कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों में अभिनय कर बतौर अभिनेता शोहरत बटोर चुके मिशाल रहेजा एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब गायन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. जी हां! मिशाल रहेजा बतौर निर्माता,गायक व अभिनेता एक सिंगल गाना ‘‘सारा गूगल‘‘ लेकर आने की तैयारी में हैं.
सिंगल गाने ‘‘सारा गूगल’’ की चर्चा करते हुए मिशाल रहेजा कहते हैं- ‘गायक के रूप में यह मेरा पहला अवसर है और मैं थोड़ा नर्वस हूं. मेरे गुरु त्रिदीब रॉय चैधरी ने इस गीत की रचना की है, जिसे सुनने के बाद मैने स्वयं इसे अपनी अपनी आवाज में स्वरबद्ध करने का निर्णय लिया.सच कहॅूं तो जब मैंने पहली बार लंदन में इस गीत को अपने गुरू त्रिदीब राॅय चैधरी के मुख से सुना,तो मुझे अहसास हुआ कि यह गीत मेरे हालात से मेल खाता है.मेरे जीवन में अभी जिस तरह की स्थिति है,वह सब इस गीत का हिस्सा है.’’
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?
संगीत वीडियो का निर्माण करने का अनुभव कैसा रहा?
इस सवाल पर मिशाल रहेजा ने कहा- ‘‘यह सबसे मुश्किल काम था. हम बतौर कलाकार सेट पर जाकर निर्देशक के निर्देश कअनुसार काम करके अपने घर लौट आते हैं. मगर यहां हमें कई रचनात्मक लोगों को एक साथ लाना था, जो कि मेरे लिए सीखने का एक खूबसूरत अनुभव रहा.यह एक रोमांटिक गीत है. लेकिन इस गीत को तैयार करते हुए मैंने बहुत कुछ सीख लिया है.इसके बाद एक दूसरा गाना बनाने की भी मेरी योजना है.’’
मिशाल रहेजा ने गीत ‘‘सारा गूगल’’के साथ बौलीवुड की नामचीन हस्तियों को जोड़ा है.कई बौलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के मशहूर कैमरामैन संजय एफ गुप्ता ने इस सिंगल गाने के वीडियो का निर्देशन किया है. संजय ने इससे पहले लोकप्रिय गीत ‘‘जलवा’’ के वीडियो का भी निर्देशन किया था.