स्‍टार प्‍लस (Star Plus) का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में नया मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि मालिनी (Malini) ने इमली और आदित्य को अलग करने के लिए कई गेम प्लान की लेकिन उसकी हार होती हुई दिखाई दी. अब शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो की कहानी का एंगल पूरी तरह बदलने वाला है. मेकर्स सीरियल में ऐसा धमाकेदार ट्विस्‍ट ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली का आदित्‍य पर से भरोसा उठ जाएगा और वो आदित्‍य से सारे रिश्ते तोड़ने का मन बना लेगी. वह आदित्य के नाम का मंगलसूत्र तोड़ देगी. वह शादी के सार निशान को मिटाने की कोशिशि करेगी. त्रिपाठी परिवार इमली को रोकने की कोशिश करेगा लेकिन इमली किसी की नहीं सुनेगी.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह आदित्‍य से कहेगी कि हर बार वो किसी ना किसी वजह से त्रिपाठी हाउस में वापस आ जाती थी लेकिन इस बार उसके लौटने की कोई वजह नहीं बची है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

इमली सीरियल में जल्द ही नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. शो में फहमान खान की एंट्री हो रही है. खबर ये भी है कि एक्ट्रेस राजश्री रानी  भी इस शो में नजर आएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...