बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का होस्टिंग वाला शो बिग बॉस 16 दर्शकों को बहुत लुभाता है और दर्शक इसे बहुत प्यार देते है. शो के हाल ही के एपिसोड काफी जबरदस्त भी थे.
शो की खास बात यह है कि यहाँ पर पल भर में रिश्ते बनते है और पल भर में बिगड़ते है। एक बार फिर प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम एक दूसरे से लड़ते भिड़ते नजर आए। इसी बीच अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम की तुलना राखी सावंत से कर दी.
प्रियंका- अर्चना बने दुश्मन
कुछ दिनों पहले प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम को सपोर्ट करते नजर आ रही थी और अब वो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए है और कई बार ऐसा भी देखा गया है जब प्रियंका किसी से लड़ती थी तो अंकित उनका फुलसपोर्ट करते थे और इसी बीच उनके बीच लड़ाई होने के कारण अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम को किया राखी सावंत से कम्पेयर, अंकित के यह बात से पूरे घरवाले दंग रह गए.
साजिद से भिड़ी अर्चना
बीते एपिसोड में घर के नये कप्तान साजिद खान सभी सदस्यों को काम बाँट रहे थे उसी दौरान अर्चना ने कप्तान के दिए हुए काम को करने से इनकार कर दिया। अर्चना का यह फैसला घरवालों को पसंद नहीं आया। इसी वजह से घरवालों ने अर्चना को घरवालों ने जमकर फटकार लगाई.
अंकित के बयान पर भड़के लोग
इसी बीच प्रियंका और अंकित ने भी अर्चना की क्लास लगाई और इसी दौरान अंकित ने अर्चना को राखी सावंत से कम्पेयर करते हुए बोल की ‘यह राखी सावंत बनना चाहती है लेकिन इसे यह नहीं पता की राखी सावंत को सिर्फ एंटेरटेनमेंट के लिए बुलाया जाता है इसी वजह से अभी तक वो ट्रॉफी नहीं जीती और इस बयान के बयान सोशल मीडिया पे काफी हलचल मच गई और यूजर जमकर ट्रोल कर रहे है.