टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अपने चैट शो देसी वाइब्स (Desi Vibes) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस शो का पहला एपिसोड सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस शो के पहले एपिसोड में राजकुमार राव गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
इस चैट शो में राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसे जानने के बाद उनके आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल शहनाज गिल ने शो के दौरान राजकुमार राव से कई सवाल किए.
View this post on Instagram
इसी दौरान शहनाज गिल ने कहा 'हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby) पेरेंट्स बनें हैं, आप कब बेबी प्लानिंग कर रहे हों? राजकुमार राव शहनाज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कब बेबी कर रहा हूं, ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते हैं. सच कहूं तो इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मुझे अभी भी लगता है कि मैं खुद एक बच्चा हूं.
राजकुमार राव इसके बाद शहनाज से कहते हैं, अगर मुझे बेबी गर्ल होगी तो मैं चाहूंगा कि वो बिल्कुल आपके जैसी हो. सिंपल, स्वीट और सुंदर.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव, शहनाज चैट शो में पहुंचे थे. उन्होंने इस शो में फिल्म और अपने लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. फैंस शहनाज गिल के चौट शो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस शो में शहनाज अपने इनोसेंट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.