बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन शो के बाद किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में है वहीं सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस के बाहर आए है सुर्खियो में रहते है, ऐसे में अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती के भी चर्चे जोरो-शोरों से हो रहे थे, लेकिन खबर है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है छोटे भाईजान ने रैपर एमसी स्टेन पर कई आरोप लगाए है इसकी के साथ मंड़ली टूटती नजर आ रही है. बता दें, कि शो में साजिद खान की मंडली में एमसी स्टेन, शिव ठाकरें, अब्दू रोजिक, निमृत कौर, सुंबुल तौकीर खान शामिल थे, लेकिन अब यें मंडली टूट गई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी, लेकिन अब रैपर पर अब्दू ने कुछ आऱोप लगाए है. बिग बॉस 16 के बाद अब्दु रोजिक लगातार इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में नजर आ रहे हैं. इस दौरान छोटा भाईजान का एक बयान चर्चा में बनाया है. उन्होंने बार बार कहा है कि 'मंडली खत्म.' जिससे फैंस काफी नाखुश है.
View this post on Instagram
दरअसल, अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन बिग बॉस 16 में खास दोस्त थे लेकिन अब ताजिकिस्तान के सिंगर, इंडिया के रैपर से नाराज हैं और उन्होंने दावा किया कि स्टेन मीडिया में उनके खिलाफ झूठ फैला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस में एमसी स्टेन और अब्दु ने एक गाने पर साथ काम करने पर चर्चा कर रहे थे. दोनों शो से बाहर आकर साथ काम करना चाहते थे. लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच का बॉन्ड बिगड़ गया. अब्दु रोजिक ने इंंस्टाग्राम लाइव पर आकर एमसी स्टेन पर एक आरोप लगाया है. ताजिकिस्तान के सिंगर ने दावा किया है कि एमसी स्टेन ने मीडिया को बताया है कि उन्हें उनके नए गाने प्यार पर रील बनाने के लिए अनुरोध किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं क्योंकि अब्दु ने कभी कुछ ऐसा कहा ही नहीं. इससे पहले अब्दु रोजिक ने एमसी स्टेन के लिए कहा था कि बिग बॉस के बाद से ही रैपर उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. रैपर के रवैये से अब्दु रोजिक काफी हर्ट हैं. उनका कहना है कि स्टेन उन कंटेस्टेंट्स में से एक थे.