भोजपुरी सिनेमा की इन डांसर्स के ठुमके देखेंगे तो आप भी हिल जाएंगे. यहां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की टॉप 5 आयटम डांसर्स की. आप भले ही इन्हें नहीं जानते होंगे लेकिन बिहार से लेकर मुंबई तक भोजपुरी सिनेमा देखने वाले लाखों दर्शकों के लिए ये डांसर्स किसी मामले में बॉलीवुड से कम नहीं हैं.
आइए जानते हैं इन पांच भोजपुरी आयटम डांसर्स के जलवों के बारे में...
सीमा सिंह : इलाहाबाद की रहने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह, भोजपुरी फिल्मों में 150 से ज्यादा गानों में आयटम डांस परफॉर्म कर चुकी हैं. उनके फैंस का कहना है सीमा सिंह की हॉट परफॉर्मेंस उनके दिल दिमाग पर छा जाती है.
सपना सपू : भोजपुरी फिल्मों की दबंग चुलबुली पांडे ‘सपना सपू’ B और C ग्रेड मूवीज की जान और शान मानी जाती हैं. बिहार से लेकर मुंबई तक लाखों भोजपुरी दर्शक उनकी हॉट अदाओं के दीवाने हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक पर अजीबोगरीब कमेंट्स करके वो काफी विवादित भी रह चुकी हैं. अपनी पॉपुलैरिटी के चलते सपना अपने एक आयटम नंबर के लिए अच्छी फीस लेती हैं.
संभावना सेठ : इंडियन टीवी के सुपरहिट शोज जैसी देशी गर्ल में जबरदस्त ड्रामा करने वाली संभावना भोजपुरी की सुपर हिट आयटम गर्ल हैं. भोजपुरी सिनेमा में तो वो काफी लंबे समय से ये आयटम सॉन्ग कर रही हैं. कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति राजा चौधरी और एक््ट्रेस कश्मीरा शाह से पंगा लेकर वो सभी टीवी दर्शकों के बीच भी काफी पॉपलुर हुईं थीं.
श्रद्धा शर्मा : भोजपुरी सिनेमा की सुपर क्लीवेज क्वीन श्रद्धा, अपनी सैक्सी डांसिंग से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं. श्वेता तिवारी के पति टीवी एक्टर राजा चौधरी के साथ प्यार की पींगे बढ़ाकर ये काफी दिनों तक सुर्खियों में रही हैं.