इन दिनों मुकेश अंबानी की पार्टी चर्चा में चल रही है इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई. जहां शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने शिरकत की है जहां कई बोलीवुड स्टार ने अपनी पर्फोमेंस भी दी है. बता दे, कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी हाल ही में मुंबई में थी. जहां गिगी हदीद भी पहुंची थी, वरुण धवन ने अपने डांस के दौरान गिगी को किस किया था और उन्हे गोद में उठाया था जिस हरकत को देख कई फैंस नाराज नजर आए थे. लेकिन अब एक बार फिर बोनी कपूर के साथ गिगी हदीद ने फोटो क्लिक कराई जिसे देख फैंस फिर से भड़क गए है.
Arey boney ji 😭 pic.twitter.com/WJnbWJ9eJL
— celina ❦ (@bollyvfx1) April 3, 2023
आपको बता दे, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की बोनी कपूर और गिगी हदीद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने बोनी कपूर के हाथ को गिगी हदीद की कमर पर देख लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर बोनी कपूर की जमकर क्लास लगाई है. बोनी कपूर की इस तस्वीर को देखकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि ऐसी हरकतें देखकर अब गिगी हदीद कभी इंडिया नहीं आएगी.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वरुण धवन गिगी हदीद को गोद में उठाकर स्टेज पर डांस करते हैं और उन्हें किस करते हैं. इस पर लोगों ने वरुण धवन की क्लास लगाई थी और उनकी इस हरकत को घटिया बताया था. वहीं, वरुण धवन ने भी टोल्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया था. गिगी हदीदी को लेकर वरुण धवन के बाद बोनी कपूर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.