मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की कल्चर पार्टी मुंबई में रखी गई थी, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. सभी अपने-अपने अंदाज में पोज देते नजर आए है ऐसे में ऋतिक रोशन भी पार्टी में पहुंचे थे लेकिन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ फैंस उन्हे देख बेहद खुश हुए है और ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को नजर ना लगे ने की कमेंट करने लगे. जी हां, पार्टी में कुछ ऐसा हुआ की ऋतिक के फैंस जमकर कमेंट बरसा रहे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि ऋतिक का परिवार सबा आजाद को अपना चुका है और एक्स वाइफ सुजैन खान से भी सबा के अच्छे संबंध हैं. रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि बी-टाउन का यह नया कपल जल्द ही शादी भी रचाने वाला है. बता दें कि ऋतिक और सबा सोशल मीडिया के जरिए अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं और फैंस को कपल गोल्स देते हैं. बॉलीवुड की यह नई जोड़ी पार्टी हो या कोई इवेंट हर जगह साथ नजर आती है. हाल ही में ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में शामिल हुई थे, जहां से दोनों की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि अब इस कपल के कुछ नए फोटोज सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लोग ऋतिक रोशन की तारीफों की बरसात कर रहे है.
बता दें कि ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में पहुंचे थे. इवेंट के दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इस कल्चरल इवेंट में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आए. इस तस्वीर में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड संग पोज देते नजर आ रहे हैं. इस इवेंट के लिए सबा आजाद ने रेड कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. इन तस्वीरों को सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में सबा अपनी कमर पर हाथ रखकर जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. नीता अंबानी के इवेंट में ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के हील्स अपने हाथों में लिए नजर आए.