बौलीवुड या भोजपुरी स्टार्स ऐक्टिंग और डांस में तो माहिर होते ही हैं, लेकिन फिल्म स्टार्स में सदाबहार ऐक्टर धर्मेंद्र के टाइम से एक ट्रैंड देखने को मिल रहा है, अपनी बौडी दिखाने का. जी हां, ऐक्टर्स अपने स्टाइल और सैक्सी बौडी शो करने के लिए कई बार शर्टलैस होते नजर आए हैं.
View this post on Instagram
स्टार्स में यह ट्रैंड उन के सोशल मीडिया हैंडल से ले कर फिल्मों तक में देखने को मिलता है. दर्शकों को शायद इस तरह स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, इसलिए डायरैक्टर भी ऐक्टर्स से इस तरह के सीन शूट कराते हैं. बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस का बेहद ही सही उदाहरण हैं. उन्हें कई फिल्मों में शर्टलैस होते दिखाया गया है. उन का बातबात पर शर्ट उतार कर फेंक देना शायद उन की पौपुलैरिटी का भी राज है.
कार्तिक आर्यन
फिल्म 'चंदू चैंपियन' Chandu Champion से शेयर की शर्टलैस फोटो
सलमान खान के अलावा ऐसे कई स्टार्स बैन जो परदे और पर्सनल लाइफ में शर्टलैस नजर आते हैं. हाल ही, में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज हुई थी, जिस को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. यह फिल्म 14 जून को सभी सिनेमाघरों में लगी थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन काफी हौट नजर आए थे. उन्होंने अपनी बौडी में भी काफी ट्रांसफोर्मेशन किया था. फिल्म 'चंदू चैंपियन' के दौरान ही कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की थीं, जिन में वे बिना शर्ट के नजर आ रहे थे. इस के साथ ही उन्होंने हौट सा कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने फोटो के साथ लिखा 'Don't call me sugar, don't touch the fire'. इस पोस्ट पर सैक्सी ऐंड लव टाइप के कमैंट्स भी पोस्ट हुए थे. हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखाई दिए हों. वे इस से पहले भी कई बार शर्टलैस दिख चुके हैं.