शाहरुख खान बौलीवुड के बादशाह के नाम से जाने जाते हैं, तो जाहिर है उनके परिवार को भी लोगों से रौयल ट्रीटमेंट मिलता होगा. यही वजह है कि सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य अपने स्टाइल और फैशन का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं. खास तौर पर उनकी बैटर हाफ गौरी खान, जो अपने इंटीरियर डिजाइन को लेकर बेहद चर्चित हैं.
हाल ही में वे एक कार्यक्रम में अपने पति शाहरुख के साथ शरीक हुई थीं, जहां उनका स्टाइल लोगों से बिल्कुल हटकर था. उन्होंने लाईट ब्लू रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसकी कीमत लाखों में थी. हालांकि उनके लिए ये बड़ी कीमत नहीं है, लेकिन एक आम इंसान के लिए एक बड़ी रकम साबित हो सकती है.
उन्होंने इस मौके पर मोनीशा जयसिंह की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 1,58,440 रुपए थी. वैसे देखा ये जाए तो गौरी के लिए ये रकम बेहद थोड़ी है, लेकिन कहा जाता है कि वे कम खर्च में अच्छे कपड़े खरीदने में विश्वास रखती हैं.