साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रैस तमन्ना भाटिया (Tamana Bhatia) बौलीवुड की भी पौपुलर एक्ट्रेस में से एक है. तमन्ना भाटिया बौलीवुड (Bollywood) में कई फिल्में दे चुकी है जो सभी हिट साबित हुई है. फैंस के लिए नेशनल क्रश है तमन्ना भाटिया. अब इन दिनों खबर है कि तमन्ना शादी करने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


फैंस को इस बात का हमेशा से ही बेसब्री से इंतजार था. अब जाकर एक्ट्रैस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) एक दूसरे के होने जा रहे है. दोनों ने लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट किया और अब चर्चा है कि अगले साल यह कपल शादी के बंधन में बंध रहे है.

हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है तमन्ना ने खुद इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने मीडिया को बड़े ही स्मार्ट तरीके से जवाब दिया है ‘मैं फिलहाल अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं?’ तमन्ना ने आगे कहा, ‘मेरे लिए शादी और करियर का कोई भी संबंध नहीं है. मैं बहुत ही महत्वाकांक्षी हूं. मैं शादी के बाद भी एक्टिंग करना जारी रखूंगी.’

उनकी इन बातों से ये तो साफ है कि वे बताना नहीं चाहती है कि शादी कब है, लेकिन शादी अगले साल करेंगी ये तय है. खबर ये भी है कि दोनों शादी के बाद साथ रहने के लिए मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खोज रहे हैं.

कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी

तमन्ना और विजय वर्मा की पहली मुलाकात नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान हुई थी. यही से दोनों में प्यार शुरु हो गया था. दोनों की लव स्टोरी ने मोड़ यहीं से लिया और फिर दो साल एक दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शादी तक पहुंच गई है और अगले साल शादी करेंगे.

इसके अलावा तमन्ना भाटिया फिल्मों से दूरी नहीं बनाना चाहती है. वे फिल्मों में जरुर नजर आती रहेंगी. वे खुद कहती है कि ‘क्यों नहीं?’ अगर हमें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है, तो मैं और विजय इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना पसंद करेंगे’.

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार अमर कौशिक की ब्लौकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका आइटम नंबर ‘आज की रात’ फैंस के बीच जबरदस्त हिट हुआ है. वहीं विजय वर्मा की बात की जाए तो वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज  IC 814: The Kandahar Hijack में नजर आए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...