Shilpa Shetty and Raj Kundra : मोबाइल के ऐप के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और उसका प्रसार करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर और औफिस में छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ईडी ने एक्ट्रैस के पति के साथ ही कई और लोगों के यहां भी छापे मारे. मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं इस मामले में यह जांच एजेंसी राज कुंद्रा से पूछताछ भी कर रही है.
बंगले में अश्लील शूट कराने का लगा था आरोप
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मड आइलैंड वाले एक बंगले पर पुलिस ने साल 2021 में छापेमारी की थी. तब कहा गया था कि इस बंगले में अश्लील मूवी की शूटिंग होती है. इस मामले में टीवी एक्ट्रैस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था. दरअसल, राज कुंद्रा ने ‘हौटशौट्स’ नाम के एक ऐप के माध्यम से एडल्ट वीडियोज स्ट्रीम किए थे. इस ऐप को ‘गूगल’ और ‘ऐपल’ दोनों के प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. तब राज पर आरोप लगा था कि वह इसी ऐप की मदद से ब्रिटेन की एक कंपनी को अश्लील सामग्री बेचते थे. इस मामले में कई लड़कियों ने एक्ट्रैस के पति पर यह आरोप लगाया था कि उन्हें बौलीवुड मूवीज में काम दिलाने के नाम पर अश्लील मूवी में काम करने को मजबूर किया गया था. पुलिस की जांच में यह पाया गया था कि वेबसीरीज में काम दिलाने के नाम पर इन कलाकारों को औडिशन देने के लिए बुलाया. इन लड़कियों को बोल्ड सीन देने को कहा गया. राज कुंद्रा के फोन से इस मामले में आर्थिक लेनदेन के संबंध में जानकारी मिली थी. एक वाट्सचैट से पता चला कि राज ने एक व्यक्ति को 1.2 मिलियन अमेरिकी डौलर में सौ से अधिक एडल्ट कंटेंट बेचने की चर्चा भी की थी.