बिग बौस 18 (Bigg Boss) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट किसी ने किसी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ शो में कई दोस्त बनते दिख रहे है. बिग बौस शो की पहली कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान घर में आ पहुंची है और आते ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को रियलिटी चेक दी.

इस शो में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा की दोस्ती हमेशा टारगेट होती रहती है और इस वीकेंड का वार में हिना खान ने भी ऐसा ही किया. बिग बौस 18 के इस वीकेंड का वार में हिना खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं. जहां वे भी करणवीर मेहरा को टारगेट करती हुई नजर आई या दूसरे तरीके से कह सकते है कि वे करणवीर को स्पोर्ट कर रही है.

हिना खान (Hina Khan) बिग बौस की पौपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं और उनके शो में आने पर सलमान खान ने भी जमकर तारीफ की. बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जाते ही हिना खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सवाल उठाए. शिल्पा ने करण को नौमिनेट किया था. इस मुद्दे को हिना खान ने उठाते हुए दोनों की दोस्ती को 'कन्वीनियंस वाली दोस्ती' बताया. हिना की इस बात पर घर के कई सदस्यों ने तालियां बजाईं. इसके बाद हिना खान ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में कहा, 'उसके अंदर पूरे घर को नीचे लाने की क्षमता है, लेकिन पता नहीं क्यों? अपने खुद का स्टैंड नहीं ले रहे हैं. जब तुम्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए. तब जरूर लो. ये मत सोचो कि ये दोस्त है या दुश्मन है.' करण ने हिना की इस बात पर कहा, 'जैसा इंसान मुझे दिखाया जा रहा है या फिर जैसा दिख रहा है. मैं वैसा ही हूं. मैं दोस्तों के 7 खून माफ कर देता हूं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...