मीका सिंह इन दिनों मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है. उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है मीका सिंह के ऑस्ट्रेलिया में कई कन्सर्ट होने वाले थे जो कि सभी कैंसल हो चुके है उनकी टिकट भी बुक हो चुकी थी. जिनको अब वापस किया जा रहा है जिसका भुगतान आयोजकों को चुकाना पडेगा. बता दें, मीका सिंह का ऑस्ट्रेलिया वीजा रद्द कर दिया गया है. जिससे उनके सभी शो कैंसल हो चुके है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि मीका सिंह इसी महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कई बड़े शहरों में अपना प्रोग्राम करने वाले थे.11- 19 के बीच कई लाइफ कन्सर्ट होने वाले थे जो कि कैंसल हो गए है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है मीका सिंह का अपराधिक इतिहास, जिस वजह से उनका वीजा तक कैंसल कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के सभी शो आयोजक राजनीतिक दबाव डालकर वीजा दिलवाने की कोशिश कर रह है. लेकिन एडी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद अधिकारियों और मंत्रियों के कानून के दायरे से बाहर जाकर कोई भी मदद करने से साफ इंकार कर दिया गया है. लाखों डॉलर आयोजनों में लग चुके है.
View this post on Instagram
शो कैंसल होने की वजह दो दिन पहले मीका सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में आ रहा हूं. अपने खूबसूरत शहर में रॉक करने आ रहा हूं.सो तैयार हो जाओं मेरे साथ नाचने के लिए लेकिन अब सारे शो कैंसल हो जाने से फैंस को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है. वही पहले शो कैंसल होने के पीछे वजह तबीयत खराब होना बताया गया था. लेकिन असली वजह कुछ ओर निकली. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले पंजाबी समुदाय में काफी उत्साह था, लेकिन अब वो निराश है.