पहला सवाल- एक स्वस्थ दिखने वाला सेलिब्रिटी अखिर कैसे मृत्यु का शिकार हो गया? क्या सिद्धार्थ शुक्ला नशा करता था? क्या अक्सर गुस्से में रहने, क्रोधी होने के कारण उनकी मौत हो गई? बेहतर फिगर सिक्स पैक के एक्सरसाइज अथवा अत्यधिक दवाई सेवन के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गई?

सवाल कई हैं मगर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है. कथित रूप से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उस रात उसकी गर्लफ्रेंड भी थी दोनों साथ साथ थे तबीयत खराब होने के लक्षण होने के बावजूद आखिर सिद्धार्थ शुक्ला को चिकित्सकीय परामर्श के लिए क्यों नहीं ले जाया गया अथवा डॉक्टर को क्यों नहीं बुलाया गया?

ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video

सबसे बड़ा सवाल यह है कि तबीयत खराब होने के बावजूद उसके स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए उसे चुपचाप सोने दिया गया और सीधा सुबह 10 बजे ही उसकी और ध्यान गया? क्या यह सब स्वभाविक है.

दरअसल, एक उदीयमान सितारा 2 सितंबर की रात में  ऐसा खो गया,कि उस  रिक्त स्थान को देख उसके चाहने वालों की आँखें मानो अपलक ही आसमान निहार रही हों कि क्या पता कब वो सितारा फिर अपनी रोशनी से उनको प्रकाशित कर उनका मन मोहता रहेगा.

जी हाँ! 2 सितंबर बुधवार  की रात टेलीविजन का नामचीन सितारा जिसका प्रगतिपथ विस्तार पर था. 40 साल की अल्पायु में हम सब के बीच मे अपनी यादें छोड़  सदैव के लिए इस फानी दुनिया से अलविदा ले गया.

निसंदेह सिद्धार्थ शुक्ला पर जिंदगी ने भी भरपूर प्यार लुटाया, क्योंकि सिद्धार्थ स्वयं को इस काबिल बना चुका था कि प्यार, शोहरत और मुकाम तीनो को संभालने की ताकत रखते थे, फ़िर क्या चूक हो गई इस बन्दे से ,क्यों  सफर  की भावी  संभावना को भाँप न सका.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...