हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें शाहरुख ने सलमान को मारने की कथित धमकी दी है. खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश निवासी शाहरूख गुलाब नबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वो बौलीवुड में काम करने का मौका चाहता था. वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके ‘गौडफादर’ बनें.
पुलिस ने जानकारी दी कि शाहरुख, सलमान के करीबियों को फोन कर के सलमान का नंबर मांगता था. वो सलमान से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट आया करता था. वो वहां आ कर सलमान से मिलने की जिद्द करता था. पर उसे सलमान से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद वो सलमान केनिजी सहायकों को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई कि आरोपी शाहरुख पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.
अधिकारी के मुताबिक, ‘जब निजी सहायक ने नम्बर देने से इंकार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी.’ उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवम्बर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन किया और अभिनेता का नम्बर मांगा. उसने दावा किया कि वो छोटा शकील के लिए काम कर रहा है. इसके बाद सलीम खान ने सलमान का नम्बर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस से संपर्क किये जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.
आपको बता दें कि शेरा को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. उसे सोमवार को मुंबई लाया गया है. यहीं मामले की सुनवाई हो रही है. शाहरुख को 22 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.