बॉलीवुड के स्टार इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकपर सुर्खियों में है, फिल्म देश में ही नहीं विदेश में भी धूम मचा रही है फिल्म ने एक हफ्ते में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. साथ ही समीक्षकों को भी शाहरुख खान की 'पठान' खूब पसंद आ रही है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने चार चांद लगा दिया था. इसके बाद से ही दर्शक दोनों को एक मूवी में फिर से साथ देखने के लिए बेताब हैं. 'पठान' की सफलता के बाद से ही यह अनुमान भी लगाया जा रहा था कि दोनों स्पाई यूनिवर्स मूवी के लिए फिर से साथ नजर आ सकते हैं. इस मामले पर अब खुद 'पठान' के राइटर ने भी चुप्पी तोड़ी है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि एक इंटरव्यू के दौरान 'पठान' राइटर श्रीधर राघवन से सवाल किया गया कि क्या शाहरुख खान और सलमान खान को 'टाइगर' से इतर किसी दूसरी मूवी में साथ देखने की उम्मीद की जा सकती है? इसपर उन्होंने जवाब दिया, "हम हर चीज की उम्मीद कर सकते हैं." श्रीधर राघवन ने दो हीरो से जुड़े प्रोजेक्ट की संभावनाओं के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, "इसे इस तरह देखते हैं कि अगर आप भाई-बहन हो तो आप लोग दिवाली पर जरूर मिलोगे. है ना? किसी एक बिंदू पर आप साथ होंगे. तो मुझे यकीन है कि यहां बहुत सारे संयोजन और परिवर्तन भी होंगे. हमारी सोच यह है कि हम इन किरदारों को जितना ज्यादा एंजॉय कर सकें करें"