सालो पहले रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को एक निडर पुलिस ओफिसर बाजीराव सिंघम  तौर पर सभी दर्शको से मिलवाया. दर्शक आज सिंघम बने अजय देवगन को टीवी पर देखने के लिए बेकरार रहते है.

अब इस आइकोनिक किरदार में नजर आ रहे है. हाल में एक इंटरव्यू में रोहिट शेट्टी ने बात पर खुलासा किया है कि क्या वे सलमान खान और अजय देवगन को स्टैंडओन फिल्म चुनबुल पांडे vs. सिंघम की योजना बना रहे है. जो उनके कौप यूनिवर्स से अलग है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

मीडियो में रोहित और अजय से सवाल किया गया है कि क्या दर्शक बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे को एक साथ देखना चाहेंगे. दर्शको का इस बात रिएक्शन आया कि हौल में ही खलबली मच उठी. जब उनसे पूछा गया कि इन दो किरदारों को आमने सामने देखना चाहते है. तो इस पर खुद अजय देवगन बोल उठे की ‘मुझे तो पता ही था.’

जब रोहित से फ्यूचर प्लांस के बारें में आगे पूछा जाता है तो उन्हे मजाक में कहा जाया है कि अभी तो सिंघम अगेन को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. थोड़ा वक्त दो.” साथ ही जब उनसे मिशन चुलबुल सिंघम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “इसमें वक्त लगेगा.” उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर चुलबुल पांडे Vs सिंघम जैसी कोई फिल्म बनेगी, तो वह एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी.

सलमान खान और अजय देवगन अपने बौन्ड को देखकर कि हमने साथ शुरुआत की थी.वो एक दो साल पहले आए थे. हमने हमेशा बढ़ियो बौन्ड शेयर किया.हम सभी ने जब शुरुआत की थी अच्छा रिश्ता शेयर करते थे. हम एक दूसरे को आधी रात में भी कौल कर देते थे. हमे पता है कि हम एक दूसरे के लिए खड़े रहते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...