Bigg Boss 18 : बिग बौस हाउस में पिछले दिनों ही दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टैंट की एंट्री हुईं. एक स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी और दूसरी कशिश कपूर. वीकेंड के वार में दोनों ने शो के होस्ट सलमान खाने से प्रौमिस किया कि उनके आने के बाद बिग बौस और भी मजेदार होने वाला है. इस हफ्ते के वीकेंड के वार में दिखाया गया कि दोनों आपस में ही भिड़ गए थे.
हर सीजन में बिग बौस हाउस में किसी ना किसी कंटेस्टैंट आंखें चार होती नजर आई है. ऐसे में शो में कशिश कपूर चर्चा में हैं. वह अविनाश मिश्रा के नाम पर कोजी होती नजर आईं.
अविनाश के नाम पर कोजी हुईं कशिश कपूर
दरअसल, कशिश कपूर के सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे थे, ऐसे में कशिश की नजर अविनाश के एब्स से हटती नहीं है और उन्होंने शिल्पा से अविनाश के फिजिक के बारे में बात करते हुआ कहा अभी वह वर्कआउट कर रहा था न तो भई मेरी नजर नहीं हट पा रही थी.यहां तक की कशिश ने अविनाश के बौडी से इंप्रैस होकर ये भी कह दिया कि खाने की क्या जरूरत है, जब स्नैक्स सामने है...अब बिग बौस हाउस में ये देखना है कि कशिश और अविनाश के दिल के तार जुड़ते है या नहीं ?
रवि किशन ने कशिश को लेकर कहीं ये बात
रवि किशन ने दिग्विजय से कशिश के बारे में उनकी बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने दिग्विजय से यह भी कहा, 'अच्छा हुआ अब तुम्हारे पीछे नहीं है, क्योंकि अब अविनाश के पीछे है.'